कर्नाटक में भाजपा प्रत्‍याशी ने वापस लिया नाम, कांग्रेस के आर रमेश नियुक्‍त किए गए स्‍पीकर

आर रमेश
स्पीकर को बधाई देते हुए।

आरयू वेब टीम। 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्‍वास मत साबित करने के पहले विधानसभा के स्पीकर के लिए हुए चुनाव को कांग्रेस ने जीत लिया है। बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा कि हम चाहते हैं विधानसभा स्‍पीकर का चुनाव निर्विरोध हो इसलिए हम बीजेपी उम्‍मीदवार का नामाकंन वापस ले रहे हैं ।

बीजेपी के स्पीकर के पद के लिए एस सुरेश कुमार ने अपना नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस ने पूर्व स्पीकर के आर रमेश कुमार को स्‍पीकर नियुक्‍त किया गया है। वहीं कुमारस्‍वामी ने स्‍पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से कराने पर कहा कि मैं विपक्ष के सभी नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, क्‍योंकि इस तरह से उम्मीदवार का चुनाव होना बहुत कम देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में BJP का नया दांव, अब स्पीकर पद के लिए दाखिल किया नामांकन

वहीं रमेश कुमार की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि जब सिद्धारमैया ने स्‍पीकर के नाम के लिए रमेश कुमार का नाम प्रस्तावित किया और गुरुवार को नामांकन दाखिल किया, तो मुझे भी उपस्थित होना चाहिए था। उस समय कई लोगों को संदेह था, जिसे मैं सिरे से खारिज करता हूं। आप जिस तरह से सदन का संचालन करते हैं यह सबसे उपयुक्त तरीके से संभव है।

इतना ही नहीं इस संबंध में डिप्‍टी सीएम जी परमेश्‍वर ने कहा कि बीजेपी नेताओं और एस सुरेश कुमार ने जो फैसला लिया मैं उसके लिए उनका धन्‍यवाद देता हूं। हमने आपको एक स्‍पष्‍ट राजनेता के तौर पर देखा है। आप सभी के लिए एक आदर्श मॉडल और प्रेरणा हैं। आपके पहले के अनुभव को हमने देखा है कि कैसे आपने सदन की कार्यवाही को पूरा किया है जो पूरे देश के लिए एक आदर्श है।

यह भी पढ़ें- कुमारस्‍वामी ने पद और गोपनीयता की शपथ लेकर संभाली कर्नाटक के CM पद की कमान