आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्रयागराज कुंभ मेले में घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने बुधवार को विधानसभा भवन परिसर में धरना दिया। चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के सामने धरने पर बैठ कांग्रेसियों का कहना है कि कुंभ मेले के आयोजन में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। मामले की सीबीआइ जांच कराई जाए।
आस्था के नाम पर करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं से भाजपा सरकार ने किया खिलवाड़
धरने पर बैठे कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार ‘लल्लू’ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने आस्था के नाम पर देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड किया। अर्धकुंभ का नाम बदलकर कुंभ कर दिया और श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं के लिए अस्थायी निर्माण और सामानों की आपूर्ति में बड़ें पैमाने पर घोटाला किया गया है।
…उतनी धनराशि में कराया जा सकता था स्थायी निर्माण
वहीं उन्होंने इससे जुड़े अधिकारियों पर अपने और नेताओं के चहेतों को टेंडर जारी किये जाने का आरोप भी लगाया। साथ ही बोले कि जितनी धनराशि में अस्थायी निर्माण कराया गया है, उतनी धनराशि में स्थायी निर्माण करया जा सकता था। कुंभ के आयोजन में बेशुमार धन खर्च करने के पीछे भाजपा सरकार का उद्देश्य गंगा स्नान नहीं बल्कि फंडिंग स्नान अधिक रहा है।
ये है योगी सरकार का सबसे बड़ा घोटाला
वहीं धरने पर बैठे विधान परिषद कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा कि योगी सरकार का ये सबसे बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री के इशारे पर वहां के कमिश्नर ने अपनी पत्नी और बेटे के नाम कानून का अनुपालन किए बिना ठेेका दिया है। धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने कुंभ के आयोजन और खर्च की जांच उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति की विशेष निगरानी में सीबीआइ से कराने की भी मांग की है।
यह भी पढ़ें- राहुल का ऐलान यूपी में कमजोर नहीं रहेगी कांग्रेस, यहां सरकार बनाना प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जिम्मेदारी
धरने का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू के साथ ही अन्य नेताओं ने विधानसभा सत्र का बॉयकाट करते हुए हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और अन्य नेता धरने पर बैठे।