वीसी का आदेश भी दरकिनार कर इंजीनियर-जोनल अफसर लखनऊ में करा रहें अवैध प्‍लाटिंग-निर्माण, उपाध्‍यक्ष ने खुद पकड़ा, लगाई जमकर फटकार

अवैध निर्माण की ठेकेदारी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण और उसके अफसरों की सबसे ज्‍यादा फजीहत कराने वाला अवैध निर्माण की ठेकेदारी का खेल फिलहाल अपनी चरम सीमा की ओर बढ़ता नजर आ रहा। लखनऊ में हालात इतने खराब हो चुके है कि अब एलडीए के प्रवर्तन अनुभाग में तैनात इंजीनियर और अफसर अपने विभाग के मुखिया तक के आदेश को दरकिनार कर अवैध निर्माण व अवैध प्‍लाटिंग को ऑक्‍सीजन देने से नहीं हिचक रहें। आज कुछ इसी तरह का मामला एलडीए उपाध्‍यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्रवर्तन जोन चार में निरीक्षण के दौरान खुद पकड़ा है।

पूर्व में कार्रवाई करने के आदेश के बाद भी अवैध प्‍लाटिंग व अवैध निर्माण को बेरोक-टोक होता देख वीसी का पारा हाई हो गया और उन्‍होंने मौके पर ही जहां इंजीनियरों को जमकर फटकार लगाई है, वहीं जोनल अफसर से भी रिपोर्ट तलब की है।

कार्रवाई बन सकती है नजीर!

इस मामले में समझा जा रहा है कि अपने आदेश की आवेहलना करने वालों पर उपाध्‍यक्ष के कार्रवाई की बड़ी गाज गिरेगी जिससे कि प्रवर्तन के अन्‍य जोन के इंजीनियर व अफसर कम से कम अपने विभाग के मुखिया के आदेशों की आवेहलना कर भविष्‍य में अवैध निर्माण व अवैध प्‍लाटिंग पर कृपा बरसाने की गलती नहीं करेंगे।

यह है पूरा मामला-

एलडीए ने अपनी नयी आवासीय योजना के लिए सीतापुर रोड पर बीकेटी तहसील के विभिन्न गांवों की जमीन चिन्हित की है। जिनमें से ग्राम-कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर, पलहारी एवं कोंडारी भोली एलडीए के प्रवर्तन जोन चार में आते हैं। उपाध्यक्ष के निर्देश पर काफी पहले इन गांवों का ड्रोन सर्वे कराया गया था, जिसमें तमाम जगहों पर अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण होते मिले थे। ड्रोन सर्वे में चिन्हित इन अवैध प्लाटिंग व निर्माणों को 15 दिन में अभियान चलाकर वीसी जोनल अफसर व इंजीनियरों को निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें- प्रवर्तन से हटने के बाद भी अवैध निर्माण की ठेकेदारी में शामिल एलडीए का एक और कर्मी निलंबित, बड़ों तक नहीं पहुंची कार्रवाई की आंच

आज जब प्रथमेश कुमार ने सीतापु रोड व आइआइएम रोड से सटे इन इलाकों का निरीक्षण किया तो कई जगहों पर अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण होते मिले। इस पर उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन चार के सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव व अवर अभियंता विवेक पटेल को जमकर फटकार लगायी। साथ ही जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय से नाराजगी जताते हुए मामले में रिपोर्ट तलब की है। साथ ही उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि जल्द से जल्द चिन्हित क्षेत्र में सभी अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण कराते हुए स्थल पर सूचना बोर्ड लगाये जाएं।

खेल मैदान व तालाब का भी जाना हाल

इस दौरान उपाध्यक्ष ने जानकीपुरम के सेक्टर-ई में स्थित तालाब का भी आज इंजीनियर व अफसरों की टीम के साथ निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सौंदर्यीकरण के बचे कामों जल्‍द से जल्‍द पूरा कराने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने जानकीपुरम के सेक्टर-जे में स्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस मैदान के विकास वे सौंदर्यीकरण के लिए अवस्थापना निधि से बजट स्वीकृत किया गया है।

उपाध्यक्ष ने अभियंत्रण जोन पांच के सहायक अभियंता गौरव सिंह को निर्देशित किया कि इस्टीमेट स्वीकृत कराकर जल्द से जल्द स्थल पर काम शुरू कराएं।

किसानों के चबूतरे के पास होगी हरियाली

इसी क्रम में आज प्रथमेश कुमार ने सीतापुर रोड पर कब्ज़ा मुक्त कराई गई जमीन पर किसानों के लिए निर्मित किये गये 177 व्यावसायिक चबूतरों का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने चबूतरों के पास खाली जमीन पर हॉर्टीकल्चर का काम कराने के निर्देश दिये।

तीन महीने में पूरा होगा कल्याण मण्डप

इसके बाद वीसी ने फैजुल्लागंज के दाऊद नगर में सामुदायिक सुविधा के लिए निर्मित किये जा रहे कल्याण मण्डप का भी निरीक्षण किया। जहां इंजीनियरों ने उन्‍हें बताया कि यहां निर्माण कार्य तीन महीने के अंदर ही पूरा हो जाएगा।

इस क्रम में उपाध्यक्ष ने सोपान इन्क्लेव का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने आवासीय परिसर के पास स्थित कबाड़ मंडी के आवंटन व निबंधन से संबंधित पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें- नोटिस काट अवैध निर्माण का ठेके लेने वाले इंजीनियर-अफसरों पर LDA उपाध्‍यक्ष नाराज, दी सुधरने की चेतावनी