कार्यकाल का पहला महीना पूरा होते ही एलडीए कर्मियों को खुश करने को उपाध्‍यक्ष ने कर दी प्रमोशन-फ्लैट समेंत इन सौगातों की बरसात

कार्यकाल का पहला महीना
अफसरों के साथ बैठक करते उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। ठीक एक महीना पहले 26 जुलाई को कार्यभार ग्रहण करने वाले एलडीए उपाध्‍यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने आज अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए उनपर सौगातों की बरसात कर दी। अधिष्‍ठान अनुभाग की बैठक के दौरान वीसी ने जहां लंबित मामलों को सुलझाते हुए कर्मियों का एक महीने के अंदर प्रमोशन करने को कहा है, वहीं आवासहीन कर्मचारियों को फ्लैट आवंटित करने के लिए कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश जारी किया है। इसके अलावा  आज वीसी ने कर्मचारियों को फीलगुड कराने से जुड़े कई अन्‍य निर्देश भी जारी किए हैं।

वहीं अपने प्रति सकारात्‍मक नजरिए की जानकारी होने पर आज अधिकतर एलडीए कर्मी भी काफी खुश नजर आएं, हालांकि भ्रष्‍टाचार व लापरवाही के मामलों में चर्चित कर्मचारी व इंजीनियरों में इस बात को लेकर संशय था कि उनकी कारस्‍तानी खुलकर सामने आने पर कृपा बरसाने के मूड में नजर आ रहे वीसी का उनके प्रति रवैय्या कैसा होगा।

गुरुवार को अधिष्‍ठान अनुभाग के अफसरों के साथ एलडीए मुख्‍यालय में बैठक कर रहे अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि प्रमोशन से जुड़े सभी मामलों को एक महीने के अंदर निस्‍तारित करते हुए कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाए। इसके अलावा आवासहीन कर्मचारियों को एलडीए के खाली फ्लैटों को आवंटित करने के लिए कार्ययोजना बनाएं। बैठक में मौजूद वित्‍त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह को निर्देश देते हुए वीसी ने कहा कि फ्लैट के लिए पात्र कर्मचारियों की सर्विस अवधि को ध्यान में रखते हुए फ्लैटों की किश्तें निर्धारित कर उन्‍हें आख्या प्रस्तुत करें।

समय से पूरा हो पेंशन-भत्तों का काम

इतना ही नहीं वीसी ने कर्मचारियों के देय भत्तों का समय से भुगतान करने और मृतक आश्रितों के विचाराधीन मामले, पेंडिंग डी.पी.सी. के प्रकरण, मेडिकल भुगतान की प्रतिपूर्ति व ए.सी.पी. के निस्तारण के संबंध में भी जल्‍द से जल्‍द कार्यवाही करते हुए निस्‍तारित करने के अफसरों को निर्देश दिए। अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि कर्मचारियों के पेंशन से जुड़े लंबित मामलों के निस्‍तारण के लिए वित्‍त नियंत्रक लेखाधिकारी को नामित कर काम को तेजी से पूरा करवाएंगे। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को समय से वर्दी उपलब्‍ध कराई जाए।

यह भी पढ़ें- अब टेंडर पूलिंग, अवैध निर्माण व संपत्ति के रेकॉर्ड में छेड़छाड़ करने वालों पर टेक्‍नोलॉजी के जरिए ‘प्रहार’ करेगा LDA

बैठक में कर्मचारियों से जुड़े एक अन्‍य मुद्दों को लेकर अधिष्‍ठान अनुभाग के अफसरों ने वीसी को बताया कि पारिवारिक पेंशन के मामलों में शासनादेशों के निर्देश के अनुसार कार्यवाही की जा रही है, जिसपर उपाध्‍यक्ष ने कहा कि इसे लगकर 15 दिनों में पूरा करा लीजिए।

संविदा व वर्कचार्ज कर्मियों पर भी दिया खास ध्‍यान

इसके साथ ही आज वीसी ने एलडीए के संविदा व वर्कचार्ज कर्मियों पर भी खास ध्‍यान देते हुए कहा कि संविदा और वर्कचार्ज के पद पर कार्यरत कर्मियों के पदों को सृजित करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जाये। साथ ही कर्मचारी हितों के ऐसे मामले, जो शासन को प्रेषित किये जाने हैं, उसकी लिस्‍ट तैयार कर उन्‍हें भी दीजिए जिससे कि आगे की कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढ़ें- जमीन कब्‍जाने वाले भू-माफियाओं पर चलेगा एलडीए का हंटर, उपाध्‍यक्ष ने कैटेगरी बनाकर दिए कार्रवाई के निर्देश

बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, वित्त नियत्रंक राजीव कुमार सिंह, नजूल अफसर आनंद कुमार सिंह समेत अन्‍य अधिकारी मौजूद रहें।