जमीन कब्‍जाने वाले भू-माफियाओं पर चलेगा एलडीए का हंटर, उपाध्‍यक्ष ने कैटेगरी बनाकर दिए कार्रवाई के निर्देश

एलडीए का हंटर
बैठक करते एलडीए वीसी साथ में सचिव व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सालों व दशकों से लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन व प्‍लॉटों पर अवैध कब्‍जा जमाए भू-माफियाओं पर एलडीए ने कार्रवाई का मन बना लिया है। मंगलवार को इसके लिए एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने अफसर व इंजीनियरों के साथ बैठक कर खाका खीचा। साथ ही उपाध्‍यक्ष ने तीन कैटेगरी बनाकर भूमाफियों पर कार्रवाई कर उनके चंगुल से अपनी जमीन मुक्‍त कराने के निर्देश दिए।

आज एलडीए के मसूद हॉल में आयोजित बैठक में एलडीए वीसी ने प्रवर्तन के इंजीनियर व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भू-माफियाओं द्वारा कब्जा की गई भूमि की तीन कैटेगरी बनाई जाये।

इसके अंतर्गत पहली कैटेगरी में प्राधिकरण की ऐसी भूमि रखी जाए, जिसका ले-आउट भी पास हो। वहीं दूसरी कैटेगरी में प्राधिकरण द्वारा अधिकृत ऐसी भूमि शामिल की जाए जिसका ले-आउट अभी स्वीकृत नहीं है।

वहीं तीसरी कैटेगरी में स्वीकृत ले-आउट में फ्यूचर प्लान के लिए रखी गई भूमि के अलावा नजूल एवं अर्बन सीलिंग की भूमि को भी शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें- जनता के लिए राहत व मफिया-भ्रष्‍टचारियों के लिए सर दर्द बनीं LDA की संयुक्‍त सचिव ऋतु सुहास का गाजियाबाद ट्रांसफर

साथ ही उपाध्यक्ष ने इन कैटेगरी में आने वाले अवैध कब्जों की सूची व इन्हें हटाने की कार्य योजना अगामी 13 अगस्त तक बनाने के निर्देश देते हुए मातहतों से कहा कि भू-माफियाओं से जुड़े सभी प्रकरणों को 18 अगस्त की निर्धारित बैठक में उनके सामने रखा जाये।

तत्‍काल हटवाएं बिना कोर्ट केस वाले अवैध कब्‍जे

वहीं बैठक में एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने कहा कि अवैध कब्जों के ऐसे मामलें जिनमें कोई कोर्ट केस न चल रहा हो, उन्हें चिन्हित करके तत्काल प्रभाव से कब्जे हटाये जायें। इसके अलावा जिन मामलों में कोर्ट केस चल रहा है वहां प्रभावी पैरवी की जाये।

साथ ही सचिव ने कहा कि इस बारे में उन्‍हें 15 दिन बाद रिपोर्ट दी जाए। वहीं मुख्यमंत्री पोर्टल पर अवैध कब्जों से संबंधित प्राप्त आइजीआरएस प्रकरणों की मॉनिटिरिंग करने के लिए ओएसडी अमित राठौर को नामित किया।

वीसी की चेतावनी, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

आज बैठक में एलडीए वीसी ने इंजीनियर व अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि भू-माफियाओं पर कार्रवाई व जमीन पर से अवैध कब्‍जे हटाने के काम में किसी भी कीमत पर लापरवाही न की जाए। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- ट्रांसपोर्ट नगर में फर्जी रजिस्ट्री कर जालसाजों ने हड़पे थे करोड़ों के तीन प्लॉट, छह के खिलाफ मुकदमा, शक के घेरे में LDA के अफसर-कर्मी भी