आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट से गुरुवार को जमानत मिल गई है। आशीष केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा है। तीन अक्टूबर 2021 को किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार डालने के मामले में वह मुख्य आरोपित हैं। इस घटना में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें- सोची-समझी साजिश के तहत लखीमपुर में किसानों को गया था कुचला, SIT की जांच में खुलासा, केंद्रीय मंत्री के बेटे अशीष पर चलेगा हत्या का मुकदमा
मिली जानकारी के अनुसार आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दी है। मामले की सुनवाई पहले ही हो चुकी थी। आज कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुनाया है। बताया जा रहा है कि बेल बांड भरने के बाद आशीष को कल जेल से रिहाई मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई टली
लखीमपुर हिंसा में आशीष मिश्रा के शामिल होने के आरोपों को गलत बताते हुए शुरू में कई तरह के तर्क दिए गए थे। आशीष मिश्रा और उनके परिवार का कहना था कि घटना के वक्त वह वहां थे ही नहीं, हालांकि बाद में एसआइटी जांच में आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया गया। पांच हजार पन्नों की अपनी चार्जशीट में एसआईटी ने बताया था कि आशीष मिश्रा को घटनास्थल पर मौजूद था। एसआईटी ने आशीष को इस केस का मुख्य आरोपति बताया था।
एसआइटी की जांच में लखीमपुर खीरी हिंसा में आशीष मिश्रा के असलहों से फायरिंग की पुष्टि हुई थी। बताया गया कि आशीष मिश्रा की रिवाल्वर और राइफल से भी फायरिंग हुई थी। एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में आशीष मिश्रा के साथ अंकित दास के लाइसेंसी असलहे से भी फायरिंग की बात कही थी। दूसरी तरफ आशीष मिश्रा का दावा है कि पिछले एक साल से उनके असलहों से कोई फायरिंग नहीं की गई लेकिन पुलिस ने बैलेस्टिक रिपोर्ट के आधार पर फायरिंग की पुष्टि की थी।