आरयू संवाददाता, ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बम्होरी सर के निकट रविवार सुबह भीषण हादसा हो गाया। ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा मजदूर घायल हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मद्द से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया,जहां से उन्हें उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट में जारी है
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक और घायल मजदूर ग्राम बम्होरी सर के निवासी बताए जा रहे हैं। जो फसल काटने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली से सुबह नौ बजे के करीब ग्राम बम्होरी सर से तालबेहट आ रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर में लगभग 25 लोग बैठे थे, जहां झांसी से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार इनोवा ने मारी ऑटो को टक्कर, दो मासूमों समेत सात की मौत
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पन्ना लाल पुत्र हीरालाल उम्र 42 वर्ष, किशन पुत्र तुलाराम उर्म 36 वर्ष, निरपत पुत्र घासीराम 50 वर्ष, आरती पत्नी जमुना 35 वर्ष है। ये सब बम्होरी सर के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर थे और फसल काटने के लिए जा रहे थे।