आरयू वेब टीम। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने गुरुवार को बिहार बंद को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ता राज्य की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। लालू यादव ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? ये बिहार है।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है?। लालू ने इसे शर्मनाक करार दिया।
यह भी पढ़ें- असम दौरे पर पहुंचे अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, जरा भी शर्म हो तो मांग लें माफी
इस बीच, आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए उन पर बिहार की जनता से “झूठे वादे” करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा और उनकी मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए बिहार के वोटों का इस्तेमाल करना चाहती है और गुजरात में कारखाने लगा रही है।
तेजस्वी ने एक्स पर पोस्टकर कहा कि है, “मोदी जी! बिहार आपके झूठे वादों में नहीं फंसेगा। इस बार मुद्दा गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, पलायन, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था है! आप बिहार से जीत चाहते हैं और गुजरात में कारखाने लगाएंगे! बिहार के लोग मेहनत-मजदूरी के लिए नहीं बने हैं।”