13 साल पुराने केस से बरी हुए लालू यादव, लगा छह हजार का जुर्माना

लालू यादव

आरयू वेब टीम। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बुधवार को आचार संहिता उल्लंघन के एक पुराने मामले में पालमू कोर्ट में पेश हुए। इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट लालू यादव पर 6000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया और इस केस को यही खत्म कर दिया। ये केस करीब 13 साल पुराना है।

सुनवाई के बाद लालू प्रासद के वकील धीरेंद्र सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अदलत ने हमारी बात सुनी और छह हजार का जुर्माना लगाकर मामले को यही खत्म कर दिया। अब लालू यादव को दोबारा यहां आने की जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि आरजेडी चीफ इस सुनवाई के मद्देनजर सोमवार को ही पलामू पहुंचे थे, जहां लालू ने स्थानीय पार्टी नेताओं से मुलाकत कर फीडबैक लिया। वे पलामू के सर्किट हाउस में रुके हुए थे।

यह भी पढ़ें- लालू यादव को बड़ी राहत, डोरंडा कोषागार केस में मिली जमानत

बता दें कि 2009 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव आरजेडी के प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के प्रचार में हेलीकॉप्टर से गढ़वा पहुंचे थे। लालू की  स्कूल के मैदान में सभा होने वाली थी। हेलीकॉप्टर को लैंड कराने के लिए अलग से हेलीपैड बनाया गया था, मगर पायलट ने  हेलीकॉप्टर को हेलीपैड पर लैंड नहीं कराया, बल्कि सभास्थल पर लैंड करा दिया, जिसके बाद सभा में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था।

यह भी पढ़ें- 27 महीने बाद सीतापुर से रामपुर पहुंचे आजम खान ने कहा, जड़ में जहर डालने वाले लोग अपने, पढ़ें कद्दावर नेता के बयान की खास बातेंं