तेजस्वी का संगीन आरोप, भाजपा की IT सेल की तरह काम कर रही CBI, ED और आयकर विभाग

आरजेडी नेता
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

बसपा सुप्रीमो पर चीनी मिलों को खरीदने के दौरान हुई कथित अनियमितता के खिलाफ सीबीआइ द्वारा शिकंजा कसने को लेकर शनिवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में पार्टी की बागडोर संभाले उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। साथ ही सीबीआइ और ईडी जैसी संस्‍था को भी निशाने पर हुए देश की इन बेहद महत्‍वपूर्ण संस्‍थाओं की तुलना भाजपा के आइटी सेल से की है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने बताया सपा-बसपा गठबंधन से सीबीआइ की छापेमारी का लिंक, कहा पूछताछ के लिए हम हैं तैयार

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बीएसपी की मुखिया मायावती के खिलाफ व हमारे परिवार के खिलाफ छापे मारे जा रहे हैं। बीजेपी के लोग विपक्षी नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि, वे जानते हैं कि इस चुनाव में वे संबंधित राज्यों में ‘महागठबंधन’ से हारने वाले हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआइ, ईडी, आयकर विभाग बीजेपी के सूचना प्रौद्योगिकी सेल की तरह काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में लालू की जमानत का CBI ने किया विरोध, कहा अस्‍पताल से संचालित कर रहें राजनीतिक गतिविधियां

बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव का बयान उस समय आया है, जब एक ओर लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान हो रहे हैं तो वहीं तरफ सीबीआइ ने मायावती सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की सरकारी चीनी मिलों को खरीदने के दौरान हुई कथित अनियमितता को लेकर एफआइआर दर्ज की है। साथ ही मायावती पर यह आरोप है कि चीनी मिलों को बाजार दर से कम दामों पर बेच दिया था, जिसके कारण सरकारी खजाने को 1,179 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में मायावती का जवाब, पैसा शिक्षा-अस्पताल या मूर्तियों पर खर्च हो कोर्ट नहीं तय कर सकता