आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन भेजकर ईडी के दफ्तर बुलाया है।
मामले में पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को शुक्रवार (22 दिसंबर) को पेश होने के लिए कहा है। वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को केस में सवाल-जवाब करने के लिए बुधवार (27 दिसंबर) को बुलाया गया है।
इससे पहले आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने आवेदन को लेकर सीबीआई से जवाब मांगा है। आवेदन में आरोप पत्र के साथ दायर दस्तावेजों की आपूर्ति की मांग की गई थी।
कोर्ट ने सीबीआइ को आठ आरोपितों की याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। इसके बाद अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख छह जनवरी 2024 तय कर दी।
यह भी पढ़ें- लालू यादव को ED का बड़ा झटका, जब्त कर ली छह करोड़ की संपत्ति
बता दें लैंड फॉर जॉब स्कैम केस 14 साल पुराना है, उस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे। दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। मामले को देखते हुए सीबीआई ने 18 मई को केस दर्ज किया।
सीबीआइ का कहना है कि लालू यादव ने लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया, और फिर उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया। तब उन्हें रेगुलर पद कर दिया।