LDA के शक्ति उत्‍सव में महिला-छात्राओं ने लगाई पिंक रन, कहा “औरतें उठी नहीं तो जुल्म बढ़ता जाएगा,…

पिंक रन
स्‍टेज पर कार्यक्रम प्रस्‍तुत करतीं छात्राएं।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। महिलाओं के साहस, सम्‍मान व स्‍वालंबन का जश्‍न मनाने के लिए शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शक्ति उत्‍सव आयोजित किया। मिश्‍न शक्ति के तहत आयोजित इस उत्‍सव में स्‍कूल-कॉलेज की छात्राओं के साथ ही लखनऊ की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया।

शक्ति उत्सव की आज शुरूआत 1090 चौराहे पर हुयी। जहां सबसे पहले वाईडीपी परर्फारमिंग आर्ट के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को नयी स्किल सीखने, समाज की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने, शारीरिक और मानसिक मजबूती को बढ़ाने का संदेश दिया। साथ ही अन्याय के खिलाफ “औरतें उठी नहीं तो जुल्म बढ़ता जाएगा, जुल्म करने वाला सीनाजोर बनता जाएगा” और “कजरी को देखे सारा गांव, रुक जाये तो जीवन ठहरा, ठहरे नहीं हैं पांव” जैसी पंक्तियों की प्रस्तुति से महिला को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया।

इसके बाद 1090 चौराहे से लेकर राम मनोहर लोहिया पार्क तक 2.5 किलोमीटर की पिंक रन हुयी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक एथलीट अर्जुन पुरस्कार विजेता सुधा सिंह ने 1090 चौराहे से पिंक रन को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह पिंक रन सिर्फ कुछ किलोमीटर की दौड़ नहीं है, बल्कि यह नये युग की ओर बढ़ने का प्रतीक है। जहां महिलाएं बिना किसी डर और बाधा के आगे बढ़ते हुए समाज को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।

वहीं शक्ति उत्सव के तहत लोहिया पार्क में भी कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसमें महिला मिशन रॉक बैंड ‘मेरी जिंदगी’ के कलाकारों ने लाइव पर परफॉरमेंस दिया। उन्होंने महाकुंभ को समर्पित मां गंगे.. गीत से परफॉरमेंस की शुरूआत की। जिसके बाद बोलो-बोलो…, अपनी आवाज बुलंद करें महिलाएं…, उड़ने दो हमें तो… जैसे गीतों की प्रस्तुति से महिलाओं को अपने संग झूमने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें- कमिश्‍नर की जनसुनवाई में खुली LDA की कार्यप्रणाली की कलई, आवंटियों को दौड़ाने वाले दो बाबूओं पर गिरी गाज, EE को प्रतिकूल प्रवृष्टि

इस तरह बैंड की फाउंडर जया तिवारी सहित निहारिका दुबे, मेघना श्रीवास्तव, सौभाग्य दीक्षित, आयती शर्मा, सुकांशी प्रजापति ने अपनी प्रस्तुति से बेटियों के हक की आवाज बुलंद की। कार्यक्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मंडलायुक्‍त रोशन जैकब ने महिला प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।

साहस, सुरक्षा व स्वावलंबन के भरे रंग

कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल-कॉलेज की छात्राओं के अलावा महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और कागज पर साहस, सुरक्षा व स्वावलंबन के रंग भरकर आकृतियों को जीवंत किया।

एलडीए अधिकारियों की मानें तो पेन्टिंग इतनी आकर्षक बनी थीं कि ज्यूरी पैनल को इनमें से सर्वश्रेष्ठ कृतियों का चयन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रतियोगिता में 6-12 वर्ष आयु वर्ग में अंशिका को प्रथम पुरस्कार, रिया को दूसरा तथा प्रतीक्षा शुक्ला को तृतीय पुरस्कार मिला।

वहीं, 13-18 वर्ष आयु वर्ग में श्रद्धा मिश्रा को प्रथम, मुस्कान गुप्ता को दूसरा तथा सीमा साहू को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह 18 साल से अधिक आयु वर्ग में रश्मि श्रीवास्तव ने प्रथम, सिदरा रियाज ने दूसरा तथा शेख अंसरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पिंक रन में पूजा निषाद ने मारी बाजी

आज 2.5 किलोमीटर की पिंक रन में महिला प्रतिभागियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। कोई स्पोर्ट्स शूज पहनकर दौड़ा तो कोई नंगे पांव ही भागा जा रहा था। पिंक रन के विजेताओं में 10,000 रूपये का प्रथम पुरस्कार पूजा निषाद को मिला। वहीं, अंजलि को दूसरा पुरस्कार के रूप में 7,500 रूपये और सुप्रिया को 5,000 रूपये का तृतीय पुरस्कार मिला।

मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक एथलीट सुधा सिंह व कमिश्‍नर रोशन जैकब ने पिंक रन व चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों को कैश प्राइज, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण के दो शिकायतकर्ताओं को LDA उपाध्‍यक्ष ने अपने कमरे से कराया गिरफ्तार, FIR दर्ज

इसके अलावा शक्ति उत्सव में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा शिल्पकला प्रदर्शनी लगायी गयी। ये संस्थाएं महिला नेतृत्व में कार्य करती हैं। इसमें जूट फॉर लाइफ, बाला फाउंडेशन, चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन, स्वप्ना फाउंडेशन व विज्ञान फाउंडेशन के स्‍टॉल पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इसके अलावा शिरोज हैंग आउट कैफे के स्‍टॉल पर लोगों ने लजीज व्यंजनों का जायका लिया।

कार्यक्रम में आइएएस गुंजिता अग्रवाल, एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा व सीपी त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी वन्दना पाण्डेय, प्रोग्रामर प्रेरणा रानी समेत एलडीए के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।