एलडीए का दावा, हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी लखनऊ की कला-संस्कृति, भूल-भुलैया की तर्ज पर डिजाइन होगा इंटरैक्टिव मेज गेम

हुसैनाबाद म्यूजियम
एलडीए अफसरों के साथ बैठक करतीं कमिश्‍नर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हुसैनाबाद में बन रहे म्यूजियम में एक ओर लखनऊ की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। दूसरी तरफ इमामबाड़े की भूल-भुलैया की तर्ज पर डिजाइन किया गया इंटरैक्टिव मेज गेम पर्यटकों को आकर्षित करेगा। यह दावा मंडलायुक्‍त लखनऊ रोशन जैकब से मिले निर्देशों के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किया है।

एलडीए में आयोजित बैठक में आज रोशन जैकब ने म्यूजियम के चल रहे कामों का प्रेजेन्टेशन देखने के साथ ही प्राधिकरण के इंजीनियरों को निर्देश दिया कि टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर का स्क्रिप्ट दक्ष संस्था से तैयार कराया जाए। जिससे म्यूजियम में आने वाले पर्यटक उत्‍तर प्रदेश व सूबे की राजधानी के गौरवशाली इतिहास व संस्कृति से आसानी से रुबरु हो सकें। इसके अलावा म्यूजियम के अंदर बैकग्राउंड कलर व आर्टिस्टिक वर्क आदि के काम में लखनऊ की विरासत और नफासत की झलक दिखनी चाहिए।

टूरिस्ट सेंटर में हो प्रसिद्ध स्मारकों की पूरी डिटेल

साथ ही कमिश्‍नर ने यह भी निर्देश दिए कि टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर में लखनऊ समेत यूपी के प्रसिद्ध स्मारकों की पूरी डिटेल भी होनी चाहिए। इसके अलावा लखनऊ के व्यंजन, चिकनकारी, आर्ट एंड क्राफ्ट, साहित्य व आर्किटेक्चर आदि का उल्लेख भी जरूर हो। इसी तरह शहर के प्रमुख बाजारों को गूगल लोकेशन के साथ दर्शाया जाए, जिससे कि पर्यटक अपनी मर्जी के अनुसार बाजार जाकर खरीददारी कर सकें।

यह भी पढ़ें- मनमाने ढ़ग से LDA ने बदला गौतम बुद्ध पार्क का नाम, विरोध व डिप्‍टी CM की नाराजगी पर हटाया बोर्ड, लेकिन…

इस बारे में एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर में ई-फ्लिप बुक स्थापित की जाएगी। जिसके माध्यम से लोग सभी मशहूर स्थलों के बारे में जानकारी ले सकेंगे। इसके अलावा इमामबाड़ा की भूल-भुलैया के रास्तों की तर्ज पर डिजिटल इंटरैक्टिव मेज गेम डिजाइन कराया गया है। जिसका संचालन म्यूजियम में किया जाएगा, जोकि पर्यटकों के अट्रैक्‍शन का सेंटर प्‍वाइंट बनेगा।

यह भी पढ़ें- एलडीए ऑफिस में एकाएक बिगड़ी कर्मचारी की तबियत, कार्यालय में नहीं मिलें डॉक्‍टर, हुई मौत

बैठक में एलडीए अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष के अलावा सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी चीफ इंजीनियर अवनीन्द्र कुमार सिंह, सीटीपी के.के. गौतम  समेत अन्य अधिकारी, आर्किटेक्ट व कंसल्टेंट मौजूद रहें।