एलडीए का नया कारनामा, लोहिया पार्क से शीशम व नीम के दर्जनभर पेड़ कटवाकर कराएं गायब

लोहिया पार्क
पेड़ कटने के बाद पार्क में बची ठूंठ।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में जहां एक ओर वायु प्रदूषण से बचाव ढ़ूढने की बात एलडीए के अधिकारी कर रहें हैं। दूसरी ओर गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क से शीशम व नीम के करीब दर्जन भर पेड़ों को अवैध तरीके से काटे जाने का मामला सामने आया है।

कहा जा रहा है कि लोहिया पार्क के गेट नंबर दो के पास व अन्‍य जगाहों से हाल ही में अवैध तरीके से पेड़ काटे गए हैं। जिन्‍हें एलडीए के अधिकरियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से रातों-रात पार्क से ले जाकर बेंच दिया गया।

हालांकि पार्क में तैनात जेई लल्लन कुमार के मुताबिक तेज हवा के चलते पेड़ गिर गए थे, जिन्हें हटवाकर दूसरी जगह रखा गया है। वहीं उनके पास इस सवाल का जवाब नहीं था कि हाल ही में आंधी कब आयी थी और पेड़ों को काटकर कहा रखा गया है।

लोहिया पार्क

दूसरी ओर पार्क का प्रबंधन देख रहे हॉर्टिकल्‍चर इंस्‍पेक्‍टर इमरान ने पार्क में पेड़ों के कटने की बात से ही मीडिया से इंकार कर दिया, जबकि पार्क में पेड़ों के कटने के बाद जगह-जगह बचे हुए ठूंठ और उनके चारों तरफ फैला बुरादा साफ बता रहा था कि हाल ही में इन पेड़ों को काटा गया है।

यह भी पढ़ें- खुद को LDA का बड़े बाबू बताकर दस लाख रुपए ठगने वाला SSP के ऑपरेशन में फंसा

इन सबके अलावा लोहिया पार्क के प्रभारी माली के मुताबिक पेड़ों को काटने के बाद ट्रक में भरकर ले जाया गया है। माली ने बाहर ले जायी जा रही लकड़ियों की एंट्री पार्क के रजिस्टर में कर दी थी, लेकिन अधिकारियों के दबाव में एंट्री हटवा दी गई है।


इस बारे में एलडीए उद्यान के निदेशक एसपी सिशोदिया ने बताया कि कुछ पेड़ काफी पुराने थे और गिर जाने के चलते उन्‍हें काटा गया था। साथ ही आरोप लग रहें हैं तो वह पूरे मामले की जांच कराएंगें।

यह भी पढ़ें- #JPNIC: करोड़ों खर्च, फिर भी LDA की कारस्‍तानी से भारत रत्‍न JP का म्‍यूजियम बना तंदूर, अब दस लोग भी नहीं आते, तस्‍वीरों में देखें बदहाली