आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार द्वारा 11 से 17 अगस्त तक ‘स्वतंत्रता साप्ताह’ मनाने व स्वतंत्रा दिवस पर सभी स्कूल-कॉलेज, कार्यालय, बाजार व अन्य को खुला रखने की शुक्रवार को घोषणा के साथ ही एलडीए ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एलडीए न सिर्फ सूबे की राजधानी के प्रमुख चौराहों व पार्कों को रौशनी से नहलाएगा, बल्कि लोगों को तिरंगा बांटने के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। आज इसका खाका खीचते हुए एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने अफसर व इंजीनियरों के साथ बैठक की।
पूरी भव्यता व धूमधाम के साथ हो सभी कार्यक्रम
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ को धूमधाम से मनाने के लिए वीसी ने बैठक कर कहा है कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ मनाया जाना है। इसके तहत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का भी आयोजन होना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ के सभी कार्यक्रम पूरी भव्यता व धूमधाम के साथ हो।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगी छुट्टी, खुले रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और ऑफिस
इसी क्रम में शहर के सभी प्रमुख चौराहों व पार्कों में सजावट के साथ तिरंगा लाइट्स लगवायी जाए। कार्यक्रम के अंतर्गत सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है। इसके लिए एलडीए द्वारा अनुरक्षित पार्कों में आकर्षक सेल्फी प्वाइंट्स बनवाएं, जहां लोग तिरंगे के साथ सेल्फी ले सकें। इसके साथ ही जनेश्वर मिश्र व लोहिया पार्क में पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाए।
स्मारकों में साज-सज्जा व तिरंगा लाइटिंग का करें प्रबंध
इस बारे में वीसी ने स्मारक समिति के अधिकारियों को भी स्मारकों में साज-सज्जा व तिरंगा लाइटिंग का प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष ने कहा कि कुछ प्रमुख स्थानों पर देशभक्ति की थीम पर संगीत व गायन के कार्यक्रम भी आयोजित कराएं, जिसमें शहर के युवाओं का सहयोग लिया जाए।
उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि आजादी अमृत महोत्सव की थीम पर पेन्टिंग व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाए, जिसके लिए लोहिया पार्क स्थित एमपी थियेटर व जनेश्वर मिश्र पार्क में निर्धारित तिथियों पर कार्यक्रम आयोजित करें।
तिरंगा बांटने के लिए आरडब्ल्यूए के साथ करें बैठक
उपाध्यक्ष ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा नियोजित कालोनियों और बहुमंजिली आवासीय योजनाओं में तिरंगा वितरित किया जाना है। इसके लिए उन्होंने वित्त अनुभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य सीएसआर के माध्यम से कराएं। उन्होंने कहा कि इस काम को सकुशल कराने के लिए समस्त रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक कर लें। साथ ही “हर घर पर तिरंगा लहराये, इसके लिए आरडब्ल्यूए के सहयोग से तिरंगा स्वयं सेवकों का चयन किया जाए।
यह भी पढ़ें- जालसाजों ने फिर करा दी गोमतीनगर स्थित करोड़ों के प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री, LDA ने चार के खिलाफ दर्ज कराई FIR
बैठक में एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, नजूल अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी रामशंकर, डीके सिंह, देवांश त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, केके बंसला व मनोज सागर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।