लाइन में लगे किसानों की मौत अति दुखद, यूपी सरकार तुरंत करे समाधान: मायावती

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। खाद्य लेने के लिए लाइन में लगे किसानों की मौत होने की खबरे सामने आने के बाद बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस पर अफसोस जाहिर करते हुए योगी सरकार से तुरंत समस्‍या का समाधान निकालने की मांगे की है।

बसपा सुप्रीमो ने आज इसके बारे में योगी सरकार पर निशाना लगाते हुए ट्विट कर कहा है कि पूरे यूपी में व खासकर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सरकार किसानों को समय से खाद्य उपलब्ध नहीं करा पा रही है। साथ ही यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि समय से खाद्य नहीं मिलने की वजह से दिनभर लाईन में लगे कई किसानों की मौत हो चुकी है, तथा किसान काफी बीमार भी हो गये है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के फैसले पर मायावती ने कहा, पहले करनी चाहिए थी कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार की आ‍र्थिक सहायता

अपने ट्विट के अंत में मायावती ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि इस अति दुखद व चिंतनीय व गंभीर समस्या का सरकार तुरंत समाधान करे। बीएसपी की यह मांग।

बता दें कि बुंदेलखंड के ललितपुर में खाद को लेकर हालात खराब ही होते जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से जिले में खाद की किल्लत जारी है, जिसकी वजह से किसानों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मंगलवार को लाइन में लगे एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई तो वहीं एक किसान ने फांसी लगाकर जान दे दिया। परिजनों की माने तो मृतक दोनों किसान खाद के लिए परेशान थे। जिले में महज एक सप्ताह के भीतर तीन किसानों की खाद की किल्लत के चलते मौत होने से किसानों में भारी रोष देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर कोर्ट में दिनदहाड़े हुई वकील की हत्‍या खोल रही सरकारी दावों की पोल: मायावती