आरयू वेब टीम। राहुल गांधी ने शनिवार को इंदौरा के भागीरथपुरा में दूषित जल पीने से उल्टी-दस्त के प्रकोप के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती चार मरीजों से मिलकर उनका हाल पूछा और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त के प्रकोप के कारण कई लोगों की मौत को लेकर सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने गांधी ने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर में लोग दूषित पानी पीकर मर रहे हैं। यह पेयजल त्रासदी सरकार की नाकामी का परिणाम है और ये भाजपा की डबल इंजन सरकार का नया स्मार्ट सिटी मॉडल है।
राहुल गांधी ने इंदौर में पीड़ितों से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्टकर कहा कि, भाजपा की डबल इंजन सरकार का नया स्मार्ट सिटी मॉडल। पानी में जहर, हवा में जहर, दवा में जहर, जमीन में जहर, और, जवाब मांगो तो चलेगा बुलडोजर! कुछ इस तरह इस मॉडल में गरीबों की मौतों के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं होता। सरकार अभी उनकी लापरवाही से हुई इंदौर की त्रासदी की जवाबदेही ले- दोषियों को सजा और पीड़ितों को अच्छा इलाज और मुआवजा जल्द से जल्द दिलाए।
इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार को भागीरथपुरा पहुंचे और उल्टी-दस्त के प्रकोप के कारण मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात कर उनके प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। राहुल गांधी ने इन परिवारों के साथ मुलाकात के बाद कहा, “यह कहा जाता था कि देश को स्मार्ट शहर दिए जाएंगे। इंदौर एक नये मॉडल का स्मार्ट शहर है जिसमें पीने का साफ पानी तक नहीं है। लोगों को डराया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “इस शहर में लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल सकता है और यहां लोग (दूषित) पानी पीकर मर रहे हैं। यह है शहरी मॉडल। यह केवल इंदौर की बात नहीं है। देश के अलग-अलग शहरों में यही हो रहा है।” उन्होंने कहा कि लोगों को साफ पानी मुहैया कराना और प्रदूषण कम करना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन सरकार ये जिम्मेदारियां नहीं निभा रही है।
यह भी पढ़ें- दूषित पानी पीने से हुई मौत पर बोले खड़गे, जल-जीवन-मिशन का ढिंढोरा पीटने वाले प्रधानमंत्री मोदी हमेशा की तरह मौन
लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता ने मांग की कि सरकार इंदौर की पेयजल त्रासदी की जिम्मेदारी ले। उन्होंने कहा, “आखिर इंदौर की इस पेयजल त्रासदी के लिए सरकार में कोई तो जिम्मेदार होगा। सरकार को इसकी कोई न कोई जिम्मेदारी तो लेनी चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि देश के सबसे स्वच्छ शहर में सरकार की लापरवाही के कारण लोग दूषित पानी पीने से मरे हैं। ऐसे में सरकार को उनकी पूरी मदद करनी चाहिए और पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा देना चाहिए।




















