आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच राजनीति दलों का हमला एक-दूसरे पर काफी तेज होता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा व सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। अखिलेश ने आज यूपी में जनसभा को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा नेता जनता को झूठे सपने दिखाते है, जबकि जनता का वोट नहीं मिलने की वजह से यूपी के मुख्यमंत्री को रातभर नींद नहीं आ रही है। उनके चेहरे पर आजकल 12 बजे है।
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव बड़ा चुनाव है। अगर उत्तर प्रदेश बचेगा तो देश बचेगा। बुंदेलखण्ड विकास में बहुत पीछे हो गया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह इस बार समाजवादी पार्टी को बहुमत से जिताएं क्योंकि लोकतंत्र, संविधान और विकास को भाजपा से खतरा है।
अखिलेश यादव ने आज झांसी, हमीरपुर, समेत अन्य जिलों की विधान सभाओं में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि पहले चरण में जनता ने सपा-रालोद गठबंधन के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान किया। दूसरे चरण में उससे भी बढ़कर शत-प्रतिशत मतदान किया है। बुन्देलखण्ड की जनता ने हमेशा समाजवादियों का साथ दिया। भाजपा सरकार में बुन्देलखण्ड की जनता को कुछ नहीं मिला। भाजपा ने धोखा दिया। उत्तर प्रदेश को इन झूठों से बचाना हैं, भाजपा का छोटा नेता छोटा झूठ, बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है। किसानों की आय दुगुनी नहीं की। कमाई आधी महंगाई दुगनी हो गयी। महंगाई और भ्रष्टाचार में किसानों, व्यापारियों को बर्बाद कर दिया। झूठे विज्ञापन लगाकर बता रहे हैं नौकरी दे दी, लेकिन नौजवानों को नौकरी कहीं नहीं मिली। नौजवान नौकरी के लिए गया तो लाठियां मिली।
यह भी पढ़ें- आगरा रैली में बोले अखिलेश, संविधान की रक्षा के लिए है ये चुनाव, जनता मुद्दों पर वोट कर मुख्यमंत्री को वापस भेजेगी उत्तराखंड
अखिलेश ने योगी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सदन में कह रहे थे गर्मी निकाल देंगे। दो चरणों में जनता ने उनकी गर्मी निकाल दी है। अब तीसरे चरण में बुन्देलखण्ड के लोग उन्हें ठंंडा कर देंगे। मुख्यमंत्री की गर्मी निकालने की बात कह रहे हैं। समाजवादी सरकार बनने पर नौकरियां और भर्ती निकालेंगे। भाजपा सरकार ने नौकरियों में आरक्षण के साथ भेदभाव किया है। हम सबका हक देंगे। सपा सरकार बनने पर जातिगत जनगणना करा कर सब जातियों को हक और सम्मान देंगे। तीन माह में जातिगत जनगणना कराकर बिना भेदभाव के हक और सम्मान, अधिकार देंगे। भाजपा जातिगत जनगणना नहीं कराएगी। वह दूसरों पर झूठा आरोप लगाकर आपस में लड़ाती है।