आरयू वेब टीम। बिहार के आरा में बुधवार को लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में आग लग गई। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। गनीमत ये रही कि होली की वजह से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी, इसके चलते जन हानी नहीं हुई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बिहार के भोजपुर अंतर्गत दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कारीसाथ स्टेशन के पास हुआ। जहां होली स्पेशल ट्रेन के एक एसी कोच में अचानक से आग लग गई। एसी कोच धूं-धूंकर जलने लगा। ट्रेन 01410 होली स्पेशल दानापुर से लोकमान्य तिलक (मुंबई) जा रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग शार्ट सर्किट से लगी है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में लगी भीषण आग, नौ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल
घटना की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे फिलहाल रेलवे पूरे मामले की जांच कर रहा है। मेन लाइन पर आग लगने की वजह से करीब एक दर्जन ट्रेनों के आवागमन में बदलाव किया गया। इसके बाद जिस बोगी में आग लगी थी उसे ट्रेन से अलग किया गया और उसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया, जिसपर अपने इस अपने परिजनों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। रेलवे ने दानापुर स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर -06115232401, आरा रेलवे स्टेशन के लिए हेल्पपाइन नंबर-9341505981 और बक्सर रेलवे स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर-9341505972 जारी किया है।