लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के पास नहीं है, नेता, नीति और रणनीति: जावेड़कर

प्रकाश जावड़ेकर
मीडिया के सामने अपनी बात रखते केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर।

आरयू संवाददाता, 

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव 2019 को फतह करने की तैयारी में जुटी भाजपा ने रविवार को ‘‘आओ मिलकर कमल खिलायें’’ के संकल्‍प को अपने और मजबूत किया। आज बीजेपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत के लिये पार्टी के पास नेता, नीति और रणनीति है, जबकि हताश विपक्ष नकारात्मक राजनीति में लगा हुआ है।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने मीडिया से कहा कि बैठक में वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसको कार्यसमिति ने पास किया। इस प्रस्ताव में विश्वास जताया गया है कि न्यू-इंडिया का सपना पूरा होकर ही रहेगा।

यह भी पढ़ें- राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में बोले अमित शाह संकल्‍प की शक्ति को कोई नहीं सकता हरा

2019 में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कार्यक्रम है, नीति है, नेता है और रणनीति है। जबकि विपक्ष के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति है।

केंद्रीय मंत्री ने हमला बोलते हुए कहा कि हताश विपक्ष नकारात्मकता की राजनीति कर रहा है। सत्ता पाने के लिए विपक्ष परेशान है, उन्होंने कहा कि ऐसे में विपक्ष महागठबंधन जैसा विकल्प ढूंढ रहा है। विपक्ष के पास मोदी जैसा कोई नेता नहीं है और उसका एक मात्र लक्ष्य “मोदी रोको” है। इसीलिए विपक्ष अनैतिक गठबंधन की बात कर रहा है। राजनीतिक प्रस्ताव में बताया है कि किस प्रकार आज देश में इनोवेशन की संस्कृति शुरू हुई है जहां खुद की तरक्की करते हुए लोग देश की तरक्की में सहभागी हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पिछड़ा वर्ग की बैठक में डिप्‍टी सीएम ने दिया नारा, “विश्‍वास करो तुम मोदी पर…

वहीं प्रस्ताव में कहा गया है कि वर्ष 2022 तक देश से जातिवाद, संप्रदायवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होगा। प्रस्ताव के मुताबिक, केंद्र सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ रहा है।