आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी में आज 67वां दीक्षांत समारोह के मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बटन दबाकर एक लाख छह हजार 603 विद्यार्थियों की डिग्रियां और मार्कशीट्स डिजी लॉकर में अपलोड कीं। इस कार्यक्रम में कुल 106 मेधावियों को 198 मेडल दिए गए, जिसमें सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल छात्राओं ने जीते।
दीक्षांत में आनंदी बेन पटेल ने अपने संबोधन में गर्व के साथ कहा, “जिस भी विश्वविद्यालय में जाती हूं, वहां लड़कियों को सबसे ज्यादा मेडल प्राप्त करते हुए देखती हूं। ये बताता है कि हम जल्द ही विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं।”
इस दौरान राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि पढ़ाई में प्रतिस्पर्धा जरूर होनी चाहिए, लेकिन वह स्वस्थ होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों के बीच हेल्दी कंपीटिशन को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि इसी से शिक्षा और ज्ञान का विकास होगा। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने मेधावियों के माता-पिता को भी मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही कहा कि यह विद्यार्थियों के लिए गर्व का क्षण है, और उनके माता -पिता भी इस सफलता में समान रूप से हिस्सेदार हैं।
राज्यपाल ने लखनऊ विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की भी आज सराहना करते हुए कहा “एनएएसी की ए++ रेटिंग और एनआइआरएफ में अंडर सौ रैंकिंग हासिल करना विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता का प्रतीक है।”
बताते चलें इस बार के दीक्षांत समारोह में 70 प्रतिशत मेडल छात्राओं के नाम रहे। 198 मेडल में से 138 मेडल छात्राओं को और केवल 60 मेडल छात्रों को प्रदान किए गए। इस तरह छात्राओं ने अपना दबदबा बनाए रखा।
इनकों मिलें अधिक मेडल
एलएलबी की छात्रा वैष्णवी मिश्रा को इस दीक्षांत समारोह में सबसे अधिक 12 गोल्ड मेडल मिले। हार्दिक गुप्ता को छह गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसके अलावा, दीक्षांत समारोह में अनुष्का जैन को चांसलर गोल्ड मेडल-2024, आयुष चौहान को चक्रवर्ती गोल्ड मेडल फॉर सर्विस-2024 और कैडेट अंशिका तिवारी को वाइस चांसलर गोल्ड मेडल दिया गया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह राज्यपाल आनंदीबेन ने 107 मेधावियों को दिया पदक, कहीं ये बातें
अन्य मेधावियों में शैलजा चौरसिया को दस गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल मिला। रीमा चौधरी को नौ गोल्ड मेडल मिले। जूली पटेल और हार्दिक गुप्ता ने छह-छह गोल्ड मेडल जीते। अर्पिता गोडिन, अर्पन शुक्ला, अनुराग सिंह को चार-चार गोल्ड मेडल मिले, जबकि निखिल सिंह, अर्शी श्रीवास्तव, जान्हवी पटेल, अदिति बाजपेयी, और दिव्यांशी मिश्रा सहित अन्य विद्यार्थियों को तीन-तीन गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।
दीक्षांत समारोह में आज एक लाख छह हजार 306 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इनमें से 62 हजार 111 डिग्रियां छात्राओं को और 44 हजार 195 डिग्रियां छात्रों को मिलीं। लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में 7049 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गईं, जिसमें 3418 छात्राएं और 3611 छात्र शामिल थे।