आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी स्थित सिविल कोर्ट के सामने खड़ी मोटरसाइकिलों में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पर पहुंची तीन फायर बिग्रेड की टीम ने आग को बुझाया, तब तक दर्जनों बाइक जलकर कबाड़ बन चुकी थी। इस घटना के बाद वकीलों में काफी रोष है।
वहीं इस घटना के पीछे लखनऊ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि सिविल कोर्ट के बाहर बिजली का तार टूटकर वाहनों पर गिर गया, जिससे वहां आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई वाहनों को चपेट में ले लिया। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जिस जगह हादसा हुआ वो काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। यहां हर वक्त सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है। यहां इतनी भीड़ रहती है कि दमकल वाहनों को अग्निकांड स्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतें पेश आईं। गनीमत रही कि वहां उस वक्त किसी के ऊपर तार नहीं गिरा, लेकिन वहां पार्किंग में खड़ी वकीलों और मुअक्किलों के वाहन इसके जद में आ गए। वाहनों में भयंकर आग लग गई, करीब एक दर्जन से अधिक वाहन इस आग में नष्ट हो गए।
वहीं कुछ लोगों ने भीषण आग के बीच खतरा उठाते हुए अपने वाहन को वहां से हटाकर बचा लिया, हालांंकि अधिकतर लोग ऐसा करने में नाकाम रहें।
यह भी पढ़ें- PGI में फुटपाथ पर लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें खाक, धमाके से सहमे राहगीर, 15 बकरे भी जले
घटना के बाद से वकीलों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहां नाराज वकीलों को समझाने के लिए कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। कुछ वकीलों ने अपने वाहनों की क्षति को लेकर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।