आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शनिवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में दो डीसीपी और दो एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने तेज-तर्रार आइपीएस अफसर कमलेश कुमार दीक्षित को पुलिस उपयुक्त अपराध के साथ पुलिस उपायुक्त महिला अपराध का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है।
साथ ही डीसीपी सेंट्रल लखनऊ रवीना त्यागी को डीसीपी अभिसूचना एंव सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सौम्या पांडेय को एसीपी ट्रैफिक से एसीपी महिला अपराध के साथ यूपी-112 एवं सोशल मीडिया सेल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। एसीपी महिला अपराध से एसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी अंशू जैन को दी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में 32 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती
मालूम हो कि हाल ही में सात आइपीएस और 20 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे। इससे पहले 16 आइपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए थे। जिन सात आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है उनमें उपेंद्र अग्रवाल का भी नाम शामिल था। उपेंद्र अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ की जिम्मेदारी मिली।