आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोर्ट रूम में हुए जीवा हत्याकांड में घायल बची दो साल की बच्ची लक्ष्मी से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। योगी ने बच्ची का हाल जाना और उसके परिवार से मुलाकात भी की। बच्ची के अलावा सेंटर में भर्ती अन्य घायलों से भी सीएम ने मुलाकात की। इसके बाद ट्रॉमा सेंटर से रवाना हो गए।
दरअसल आज सुबह लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे सीएम ने लक्ष्मी के परिवार से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने जाते-जाते उसे चॉकलेट भी दिया। वहीं सीएम योगी ने बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत की है। उनके साथ डीजीपी, एडीजी जोन और लखनऊ के जिलाधिकारी भी मौजूद थे। वहीं बच्ची की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, उसके सीने में गोली फंसी है, जिसे ऑपरेशन कर निकाला जाना है।
यह भी पढ़ें- यूपी: पुलिस कस्टडी में पेशी पर आए युवक को बदमाशों ने कोर्ट के बाहर फिल्मी स्टाइल में गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हुई हत्या से दहले लोग
बता दें कि बुधवार को कोर्ट रूम में ही कुख्यात माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस फायरिंग में दो साल की इस बच्ची के अलावा उसकी मां और पुलिस के दो सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि 18 महीने की लक्ष्मी की मां नीलम अपने ससुर के केस में पैरोकारी करने पहुंची थी। काफी देर तक इंतजार करते-करते बच्ची सो गई तो मां ने उसे फर्श पर लिटा दिया और वहीं बैठ गई।
करीब चार बजे अचानक फायरिंग होने लगी। गोलियों की आवाज सुनकर नीलम अपनी बिटिया को गोद में लेकर वहां से भागी। इस दौरान लक्ष्मी को दायें सीने के पास गोली लग चुकी थी। वह चीख रही थी और उसके शरीर से खून बहने लगा था। यह देख मां घबराहट में चीख पड़ी। बेहोशी की हालत में बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।