लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटे लोडर से कंटेनर-बस समेत टकराए दस वाहन, ड्राइवर की मौत, कई घायल

लखनऊ एक्सप्रेसवे
हादसे के बाद सड़क से क्षतिग्रस्त गाड़ियां हटाती क्रेन।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच उन्नाव जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गौरियाकला गांव के पास टाइल्स लदा लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। कोहरा अधिक होने से पीछे से दस वाहन उससे टकरा गए। हादसे में क्षतिग्रस्त कंटेनर में पीछे से स्लीपर बस टकरा गई, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई और परिचालक घायल हो गया। हालांकि हादसे में सवारियां बाल-बाल बच गईं।

मिली जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर टाइल्स लेकर लखनऊ की तरफ जा रहा लोडर गौरियाकला गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। लोडर चालक राजस्थान के जिला दौसा थाना सिकंदरा के फारसपुरा निवासी गुड्डू (35) पुत्र रमेश उसी गांव का महेंद्र( 30) पुत्र प्रभुदयाल घायल हो गए, जबकि कोहरा अधिक होने से पीछे से आ रहे हैं वाहन चालकों को कुछ नजर नहीं आया और पीछे से छोटे बड़े करीब दस वाहन लड़ गए।

लड़ने वाले वाहनों में कंटेनर भी शामिल था। उसी कंटेनर में जयपुर से 60 सवारियां लेकर लखनऊ जा रही स्लीपर बस भी टकरा गई। हादसे में राजस्थान के धौलपुर निवासी चालक जितेंद्र कुमार (50) पुत्र केशरीलाल और परिचालक मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी हरिओम (30) पुत्र मातादीन गंभीर घायल हो गए। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाकर वाहनों को किनारे कराया और सभी घायलों को बांगरमऊ सीएससी भिजवाया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- UP: प्राइवेट बस-ट्रक की भीषण टक्‍कर में लगी आग, तीन की मौत, 25 यात्री घायल

वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बेहटामुजावर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लोडर पलटने के बाद दस वाहन पीछे से टकराए थे, बस चालक की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों का इलाज चल रहा है। बस में बैठी सवारियों को दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।

यह भी पढ़ें- अब काकोरी में लगी सवारियों से भरी डबल डेकर बस में भीषण आग, सामान जला, बाल-बाल बचे यात्री