हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। वहीं लखनऊ में हर मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरी ये सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर मिली है। इस सूचना के मिलते ही चारबाग से लेकर हजरतगंज तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

इस संबंध में हजरतगंज एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया, “पुलिस कंट्रोल रूम में बीती रात हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की कॉल आई है। फोन करने वाले ने अपना नाम रमेश शुक्ला बताया और कहा कि स्टेशन को उड़ाने की योजना बनाई गई है। बम से उड़ाने की जानकारी देकर कॉल करने वाले ने मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद पूरे मेट्रो स्टेशन की तलाशी ली गई, लेकिन देर रात तक पुलिस को कोई बम नहीं मिला है। जांच अभी भी की जा रही।

यह भी पढ़ें- जिला अदालत में बम की धमकी, खाली कराया गया परिसर

धमकी मिलने की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते को कई मेट्रो स्टेशनों पर तैनात कर दिया गया। इसके अलावा डॉग स्क्वाड सहित भारी फोर्स मेट्रो स्टेशनों पर तैनात की गई है। पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरी सूचना रात करीब दस बजे मिली।

धमकी देने वाले ने कहा कि स्टेशन पर बम रखा हुआ है और रात 11.40 बजे फट जाएगा। ये सूनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके अलावा कड़ी सुरक्षा के साथ चेकिंग भी की गई। इस दौरान चारबाग मेट्रो स्टेशन पर भी चेकिंग की गई।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी टीम