आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेशभर के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है। बर्फीली हवाओं और लगातार बढ़ते कोहरे व शीतलहर के कारण लखनऊ मौसम केंद्र ने भी अलर्ट और चेतावनी जारी की है। इस बीच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ राम प्रवेश ने प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय छह जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से नोटिस जारी की गई है जिसके मुताबिक ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय छह जनवरी तक बंद रहेंगे। यानी तीन जनवरी से लेकर छह जनवरी तक लखनऊ जनपद के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
सुबह दस से तीन बजे तक ही चलें कक्षाएं 12 वीं तक की कक्षाएं
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी की गई छुट्टी की नोटिस के मुताबिक अगर कक्षा नौ से लेकर कक्षा 12वीं की क्लास संचालित की जा रही हैं तो उनका समय भी बदला जाएगा।
यह भी पढ़ें- नोएडा में ठंड-कोहरे के चलते 12वीं तक के स्कूल बंद, लखनऊ में विजिबिलिटी हुई जीरो
बदले समय के मुताबिक कक्षा नौ से लेकर कक्षा 12वीं तक की सभी क्लास सुबह दस बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक की रखी जाएं ताकि छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुंचने में कोई परेशानी ना हो। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जो विद्यालय इस नियम को नहीं मानेगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी।