आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने देर रात तबादले कर दिए हैं। इन तबादलों के अंतर्गत 2017 बैच के आइएएस प्रभास कुमार को लखनऊ का नया सीडीओ नियुक्त किया गया है। इससे पहले प्रभास कुमार गाजीपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे।
वहीं अलीगढ़ के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल को सचिवालय प्रशासन विभाग में विशेष सचिव पद सौंपा गया है, जबकि लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल को मेरठ के नगर आयुक्त पद पर भेजा गया है। साथ ही अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को अलीगढ़ नगर आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार की शिकायत पर योगी सरकार ने दो IAS अधिकारी को हटाया, किया प्रतीक्षारत
इसके अलावा राजस्व परिषद के कुछ न्यायिक निर्णयों पर उठे सवालों के बीच शासन ने राजस्व परिषद के सदस्य डॉ.गुरदीप सिंह और सदस्य (न्यायिक) राजीव शर्मा को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि यह मामले सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण से संबंधित हैं।
इन फैसलों से शासन के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई है। 1985 बैच के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी गुरदीप सिंह का रिटायरमेंट अगले माह है, जबकि 2006 बैच के आइएएस अफसर राजीव शर्मा अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले हैं। राजीव शर्मा इससे पहले विशेष सचिव नगर विकास के पद पर तैनात थे। उन्हें बीती फरवरी में राजस्व परिषद भेजा गया था।