यूपी में रामपुर के SP समेत 12 IPS अधिकारियों का तबादला

आइपीएस का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रामपुर के एसपी सहित योगी सरकार ने 12 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। रामपुर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा के खिलाफ आजम खान पर दर्ज मुकदमों में पुलिस रिपोर्ट नहीं भेजे जाने की शिकायत थी। एसपी संतोष कुमार की जगह शगुन गौतम को रामपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि बीते जनवरी महीने में ही अजयपाल शर्मा की जगह संतोष कुमार मिश्रा को रामपुर भेजा गया था और अब उनका तबादला हो गया है। शगुन गौतम इससे पहले बतौर पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज पुलिस मुख्यालय कार्यरत थे।

वहीं विश्‍व्‍जीत महापात्रा को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है। सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार लखनऊ नियुक्त किया है। रवि जोसेफ को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी-बेटे के साथ रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किए गए आजम खान

ज्योति नारायण को पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। एन रविंद्र को पुलिस महानिदेशक प्रोविजनिंग एवं बजट, विजय प्रकाश को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश और धर्मवीर को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड लखनऊ के पद पर नियुक्ति मिली है।

उनके अलावा पुलिस अधीक्षक संबद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक मनोज कुमार सोनकर को प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी), छठी बटालियन का सेनानायक नियुक्त किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक एटीसी सीतापुर सूर्यकांत त्रिपाठी का तबादला पीएसी मेरठ, 44वीं बटालियन के सेनानायक पद पर तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ, रामपुर, गाजीपुर व गाजियाबाद समेत दस जिलों के कप्‍तान का तबादला, UP में कुल 14 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर