आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बॉर्डर के पास बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। किसान पथ पर वोल्वो बस और ट्रक की टक्कर होगी है। हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। घायलों की हालत को देखते हुए हादसे में मृतकों की संख्या के बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है। हादसे की सूचना के मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी ने पुलिस बल की सहायता से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र की माती चौकी अंतर्गत ग्राम बबुरिया से होकर निकले किसान पथ पर गुरुवार की भोर में करीब 4:45 बजे दिल्ली से सवारी लेकर बहराइच जा रही वोल्वो बस की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गए। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई, हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: ओवरटेक करने के चक्कर में रोडवेज बसों में भीषण टक्कर, छह की मौत, दर्जनों घायल
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दुर्घटना में घायल लोगों को निकलवा कर आनन-फानन जिला अस्पताल भेजना शुरू किया। एसपी बाराबंकी ने आज शाम बताया कि हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 29 लोग घायल है। गंभीर रूप से 11 घायलों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है, जबकि चार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और 15 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। हादसे में जान गंवाने व घायलों में अधिकतर लोग बहराइच के निवासी है। इनमें बड़ी संख्या युवाओं की है।
मृतक के परिजनों को दो-दो लाख देगी सरकार
वहीं हादसे की खबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिका सहायता देने का ऐलान किया है।
नीचे देखें हादसे में घायलों की पुलिस ने जारी की सूची-
थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बबुरी के पास किसान पथ पर हुई बस दुर्घटना में घायलों का नाम व पता-@Uppolice @bahraichpolice #barabankipolice pic.twitter.com/hs0YYqmI6D
— Barabanki Police (@Barabankipolice) October 7, 2021