आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस लगातार यूपी में अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है। जबकि कोरोना की चपेट में आने से सोमवार को लखनऊ के पूर्व डिप्टी मेयर अभय सेठ की मौत हो गई है। संक्रमण के बाद उन्हें दस दिन पहले पीजीआइ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों के मुताबिक अभय सेठ को बुखार व सर्दी-जुकाम की शिकायत होने के बाद कोरोना जांच कराई गई थी। जांच में संक्रमण की पुष्टि होने पर पूर्व डिप्टी मेयर को 27 जून को पीजीआइ में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को शुगर व दिल की गंभीर बीमारी भी थी। पूर्व डिप्टी मेयर दिल की बाईपास सर्जरी भी हुई थी।
पूर्व डिप्टी मेयर के मौत की खबर मिलते ही नगर निगम में शोक का माहौल हो गया। महापौर समेत नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दुःख व्यक्त किया है। बता दें कि डिप्टी मेयर लखनऊ व्यापार मंडल के पूर्व वरिष्ठ महामंत्री भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सपा के दिग्गज नेता बेनी प्रसाद के बेटे की मौत, ठीक होने के बाद फिर मिले थे कोरोना पॉजिटिव
बताते चलें कि सोमवार दोपहर तक लखनऊ में कोरोना से 27 मरीजों की मौत हो चुकी थी। वहीं अब तक लखनऊ में कोरोना ने कुल करीब साढ़े 14 सौ लोगों को संक्रमित किया था। जिनमें से लगभग साढ़े आठ सौ लोग भी ठीक भी हो चुके हैं। केजीएमयू से सोमवार सुबह आयी रिपोर्ट के मुताबिक 20 मरीजों के सैंपल में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इससे पहले रविवार को बीकेटी के दस वर्षीय मासूम और सीतापुर के एक 47 वर्षीय युवक की कोरोना से केजीएमयू में मौत हो गयी थी। वहीं, डीआइजी जेल समेत 53 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए है।
बता दें स्वास्थ्य भवन में शनिवार को राज्य टीबी नियंत्रण विभाग का एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया था तो रविवार को महामारी सेल में कार्यरत डॉक्टर कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महामारी सेल को सैनिटाइज कराया गया है। इसी तरह से आरपीएफ का एक सिपाही भी संक्रमित मिला है, जबकि एसजीपीजीआइ में सर्जरी कराने आए एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि लोहिया संस्थान में प्रसव के बाद प्रसूता और उसके तीमारदार की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्विलांस एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 718 लोगों के सैंपल लेकर केजीएमयू भेजे।