आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है। मंगलवार को वाराणसी, लखनऊ और कानपुर में तेज बारिश हुई। जिसने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। मौसम विभाग ने 29 जिलों में आज बरसात का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। वहीं इस बारिश के चलते धान की फसलों को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर में होगी।
साथ ही गोरखपुर, देवरिया, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- में बारिश से बदला लखनऊ-वाराणसी, कानपुर में मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञानी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात सक्रिय हो रहा है। ये अभी उत्तर पश्चिम बंगाल में बना हुआ है। इसके चलते देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। चक्रवात के अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढने की संभावना है। यूपी में भी इसका असर देखने को मिलेगा।