आरयू ब्यूरो,लखनऊ। समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ लौटीं। जिसके बाद अपर्णा सपा के संस्थापक मुलायम सिंह से मुलाकात करने पहुंची। जहां उन्होंने अपने ससुर मुलायम सिंह यादव से उनका आशीर्वाद लिया।
अपर्णा ने शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लेने की एक तस्वीर ट्विटर पर भी साझा की है। इसके साथ ही अपर्णा ने ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा की सदस्यता लेने के बाद लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया।’’
अपर्णा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके दिल्ली से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मैं आप सबको धन्यवाद ज्ञापित करती हूं कि इतनी बड़ी संख्या में पधार कर आप सबने मेरा सम्मान बढ़ाया और उत्साहवर्धन किया।’’
यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल होकर बोलीं, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा, पार्टी जहां से कहेगी, वहां से लड़ूंगी चुनाव
बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की। अपर्णा ने कहा कि उनके लिए राष्ट्रधर्म सबसे ऊपर है। भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले पर अपर्णा यादव ने कहा कि मैंने राष्ट्र को हमेशा अपना धर्म माना है। हमेशा राष्ट्र के लिए ही फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मैं बहुत प्रभावित हूं। उनकी नीतियां मुझे नैतिक रूप से अच्छी लगती हूं। इन्हीं कारणों से आज भाजपा ज्वाइन की है।