मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज हुआ मुकदमा

अपर्णा यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजनीति जुड़े से बड़े-बड़े चेहरों को अब लगातार धमकी मिलने के मामले सामने आते जा रहे हैं। बीते दिनों शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार शाम कॉल के जरिए धमकी मिलने के बाद से पूरा परिवार सकते में हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व भाजपा नेता अपर्णा यादव को वाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरे कॉल में अज्ञात युवक ने अपर्णा को 72 घंटे में जान से मारने की धमकी दी है।

धमकी भरा कॉल आने के बाद अपर्णा यादव तहरीर लेकर स्थानीय गौतमपल्ली थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि व्हाट्स ऐप पर धमकी भरा कॉल आने के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल होने के बाद लखनऊ लौटीं अपर्णा ने सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह से लिया आशीर्वाद

बता दें कि अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं। बावजूद इसके वे सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रभावित देखी जाती रहीं हैं। इसी के चलते यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा की सदस्यता लेकर पार्टी के लिए प्रचार प्रसार किया।

गौरतलब है कि खुद को राष्ट्रवादी विचारधारा का बताते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी, हालाकि अब धमकी भरी कॉल आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर मामले की जांच करके दोषी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल होकर बोलीं, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा, पार्टी जहां से कहेगी, वहां से लड़ूंगी चुनाव