शीतलहर के चलते लखनऊ में 27 तक नर्सरी व प्री-प्राइमरी स्कूल बंद, कक्षाओं का समय भी बदला

डीएम ऑडर
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने 27 दिसंबर तक नर्सरी व प्री-प्राइमरी कक्षाओं को बंद रखने का आदेश जारी किया है, जबकि कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं के टाइम में बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा जारी ये ऑडर जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से ये निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। मंगलवार को लखनऊ के डीएम विशाख जी ने जनपद के सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए आदेश जारी कर कहा गया है की प्री- प्राइमरी और नर्सरी कक्षाओं में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक पूर्ण अवकाश रहेगा। वहीं कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूलों का संचालन समय परिवर्तित किया गया है। इन कक्षाओं की पढ़ाई अब सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक ही कराई जाएगी। यह व्यवस्था 24 दिसंबर से अगले आदेश तक लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में शीतलहर-कोहरे के चलते बदली स्कूलों की टाइमिंग, DM ने जारी किया आदेश

साथ ही प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये फैसला बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण सुबह के समय दृश्यता कम हो रही है, जिससे छात्रों के विद्यालय आने-जाने में परेशानी और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। डीएम ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी इस आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में पड़ने लगी ठिठुरने वाली सर्दी, कोहरा बढ़ा रहा वाहन चालकों की दिक्कत