आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शुक्रवार को बॉलीवुड सिंगर कानिका कपूर समेत चार नए लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद लखनऊ के हालात बदलते नजर आ रहें हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से रोकथाम के लिए लखनऊ के सभी प्रकार के रेस्टूरेंट, खाने-पीने के होटल, हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर बंद करने के आदेश दिए गए हैं। ये आदेश आज से ही लागू होने के साथ ही 31 मार्च तक मान्य रहेंगे। वहीं आज से लखनऊ के खुर्रमनगर समेत कई इलाके सील करने के भी आदेश डीएम ने जारी किए हैं।
जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार दोपहर एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि आज से 31 मार्च तक लखनऊ के सभी बार, कैफे/लाउंज, हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आइपीसी की धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इसके ठीक बाद डीएम लखनऊ ने एक दूसरा आदेश पारित करते हुए कहा कि लखनऊ के सभी रेस्टूरेंट (आवासीय परिसर स्थित रेस्टूरेंट समेत) ढाबे, फूड स्टॉल, कॉफी हाउस व कैफे, खाने-पीने के होटल, मिठाई की दुकानें व जलपान गृह आदि भी आज से 31 मार्च तक बंद रहेंगे। आदेश का पालन नहीं करने वाले संस्थान चालक व मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कोरोना के संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
इसके अलावा अपने तीसरे आदेश में डीएम लखनऊ ने कई इलाकों को पूरी तरह से बंद रखने को कहा है। आदेश के अनुसार खुर्रम नगर (महानगर चौराहे से कुकरैल वन्य क्षेत्र प्रवेश द्वार तक, कंचना बिहारी मार्ग, कल्याणपुर, शिवानी विहार, अबरार नगर, कमला नेहरू नगर, विकास नगर, टेढ़ी पुलिया से गुलाचीन मंदिर से कपूर थला चौराहे तक, कपूर थला चौराहे से महानगर पीएसी गेट तक, महानगर पीएसी गेट से वायरलेस चौराहे से रहीमनगर चौराहा होते हुए खुर्रमनगर तक दोनों तरफ का क्षेत्र व कुकरैल नाले और टेढ़ी पुलिया/कुर्सी रोड के बीच के क्षेत्र) में थाना विकासनगर, अलीगंज, महानगर, गुडंबा, इंदिरानगर के उपरोक्त क्षेत्र स्थित सभी कार्यालय, प्रतिष्ठान एवं संस्थान 23 मार्च या अगले आदेश द्वारा घोषित तिथि तक के लिए आज से ही बंद किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- लापरवाही व OTS के चलते LDA पर कोरोना वायरस का खतरा, दहशत में आए कर्मचारियों ने उठाई ये मांग
वहीं डीएम के आदेश के अनुसार इस दौरान उपरोक्त इलाकों में हॉस्पिटल, फॉमासिस्ट/मेडिकल स्टोर पैथोलॉजी के अलावा आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत अधिसूचित सामाग्री जैसे रसोई गैस, दूध, राशन आदि की दुकानें खुली रहेंगी।
कोरोना वायरस से संक्रमित कनिका कपूर के होटल ताज में आयोजित पार्टी में शामिल होने और तीन दिन रुकने की जानकारी सामने आने के बाद होटल ताज को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। आज जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक आदेश जारी करते हुए गोमतीनगर के विपिन खंड स्थित ताज होटल को अग्रिम आदेश तक बंद करने को कहा है। समझा जा रहा है कि कोरोना वायरस का खतरा कम होने व ताज होटल के सभी कर्मचारियों और उसमें ठहरे लोगों की व्यापक जांच करने के बाद होटल को भविष्य में खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद पूर्व CM वसुंधरा ने बेटे व योगी सरकार के मंत्री ने पत्नी के साथ खुद को किया आइसोलेट
इन छह अस्पतालों में होगा उपचार
लखनऊ में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार को योगी सरकार ने इसके इलाज के लिए लखनऊ में छह अस्पतालों को नामित किया है। केजीएमयू के अलावा लोक बंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) शामिल हैं।