लापरवाही व OTS के चलते LDA पर कोरोना वायरस का खतरा, दहशत में आए कर्मचारियों ने उठाई ये मांग

एलडीए कोरोना वायरस
ओटीएस के हेल्प डेस्क का गुरुवार को एलडीए में कुछ ऐसा था नजारा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते जहां राजधानी लखनऊ समेत दुनियाभर के लोगों में दहशत है। वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण की सेहत पर कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। तमाम खतरों के बाद भी चक्रवृद्धि ब्‍याज से बचने के लिए एलडीए में वन टाइम सेटेलमेंट (ओटीएस) स्कीम के लिए आवंटियों की अब भी भीड़ उमड़ रही है। वहीं इस भीड़ व कोरोना वायरस से निपटने के लिए व्‍यापक इंतजाम एलडीए में नहीं देख अब कर्मचारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का डर सता रहा है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर मुख्‍यमंत्री ने जनता के लिए जारी किया वीडियो संदेश, दी सतर्क रहने की सलाह

एलडीए के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे व ओटीएस के लिए उमड़ने वाली आवंटियों की भीड़ को देखते हुए ऑफ लाइन ओटीएस को फिलहाल रोक लगाने की मांग एलडीए उपाध्‍यक्ष व सचिव से की है। हालांकि ओटीएस को स्‍थागित करने व उसके समय को घटाने-बढ़ाने का निर्णय शासन से होना है।

यह भी पढ़ें- मैच के लिए भारत-साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के लखनऊ पहुंचने के कुछ घंटें बाद ही वन-डे सीरीज कैंसिल, देखें तस्‍वीरें

एलडीए कोरोना वायरस
एलडीए की नई बिल्डिंग के पिछले गेट का कुछ ऐसा था आज हाल।

एलडीए कर्मचारियों ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस को महामारी के रूप में घोषित किया जा चुका है। सरकार ने भी इसके खतरे को देखते हुए स्‍कूल-कॉलेज व अन्‍य संस्‍थानों को बंद कराते हुए भीड़ वाली जगाहों पर जाने से बचने को कहा है। ऐसे में ओटीएस के चलते बड़ी संख्‍या में आवंटियों के आने से एलडीए कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मिले कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए केस, संख्‍या बढ़कर हुई पांच, यूपी में कुल 19

एलडीए के एक कर्मचारी ने नाम न सामने लाने की शर्त पर बताया कि ओटीएस के लिए बनाएं गए हेल्प डेस्‍क के आसपास कोरोना वायरस से संक्रमण से बचने के लिए कोई व्‍यवस्‍था नहीं की गयी है। आवंटी सीधा उनके बिल्‍कुल करीब आ जा रहें हैं। जबकि यहां आने वाले आवंटियों में बड़ी संख्‍या में ऐसे आवंटी भी हैं जो लखनऊ या यूपी के बाहर रहने के चलते बस, ट्रेन व अन्‍य माध्‍यमों से सफर करते हुए लखनऊ आ रहें हैं। ऐसे आवंटियों से संक्रमित होने का खतरा और बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बचाव के इंतजामों का निरीक्षण कर बोले मुख्‍यमंत्री, मास्क-सैनेटाइजर की कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई

एलडीए कोरोना वायरस

वहीं गुरुवार को एलडीए मुख्‍यालय में कोरोना वायरस से बचाव के इंतजाम की हकीकत जानने पर पता चला कि एलडीए की नई बिल्डिंग के मेन गेट को छोड़कर बाकी के गेटों से प्रवेश करने वालों के लिए सैनेटाइजर तक की व्‍यवस्‍था नहीं थी। लोग झुंड में भी बिना रोक-टोक  सेनेटाइजर व मॉस्‍क के आभाव में एलडीए मुख्‍यालय से आ जा रहे थे।

वीसी के डर से एक गेट पर कराया इंतजाम, बाकी को छोड़ा राम भरोसे

एलडीए के अधिकारी की माने तो कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनेटाइजर व अन्‍य व्‍यवस्‍था का एलडीए मुख्‍यालय में व्‍यापक प्रबंध करने के लिए बुधवार को ही एलडीए उपाध्‍यक्ष ने स्‍टोर का चार्ज संभालने वाले अधिकारी डीएम कटियार से कड़ाई से पालन करने को कहा था। जिसके बाद आज वीसी के कार्यालय में प्रवेश करने वाले नई बिल्डिंग के मेन गेट पर तो सेनेटाइजर रखवा दिया गया, लेकिन नई के साथ ही एलडीए की पुरानी बिल्डिंग के गेटों पर ऐसी व्‍यवस्‍था नहीं की गयी।

एलडीए कोरोना वायरस
पुरानी बिल्डिंग के मेन गेट पर भी नहीं था सैनेटाइजर।

यह भी पढ़ें- कोरोना के संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्‍महत्‍या

बताते चलें कि विकास प्राधिकरणों व आवास विकास के डिफॉल्‍टर आवंटियों को राहत पहुंचाने के लिए आवास विभाग ने तीन मार्च से पांच जून तक के लिए ओटीएस स्‍कीम शुरू की है। डिफॉल्‍टर आवंटियों को दिक्‍कत न हो इसके लिए ही एलडीए ने ओटीएस हेल्‍प डेस्‍क बनाया है। जहां बड़ी संख्‍या में एलडीए के कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए कमिश्‍नर ने भी कसी कमर, अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश

एलडीए कोरोना वायरस
नई बिल्डिंग के गेट पर नजर आया सैनेटाइजर।

                 ——————————-

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कर्मचारियों ने एक प्रार्थना पत्र दिया है। वर्तमान हालात पर विचार करते हुए ऑफ लाइन ओटीएस की अवधि में बदलाव के लिए शासन को पत्र लिखा जा रहा है। इसके साथ ही एलडीए में भी कोरोना वायरस से संक्रमण से सुरक्षा के लिए निर्देश दिए गए हैं।

शिवकांत द्विवेदी, एलडीए उपाध्‍यक्ष

यह भी पढ़ें- स्कूल भूखंड, चैरिटेबिल संस्थाओं समेत सभी व्यावसायिक व सहकारी आवास समितियों को आवंटित संपत्तियों पर लागू होगी OTS योजना: दीपक कुमार