आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहें हैं। गुरुवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद दो अन्य लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। जबकि उत्तर प्रदेश में बढ़कर यह संख्या 19 तक पहुंच गयी है। लखनऊ में पांच के अलावा आगरा में आठ, नोएडा में चार, जबकि गाजियाबाद में दो मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
आज पाए गए संक्रमित मरीजों में से एक लखनऊ के गोमतीनगर का निवासी है, जबकि दूसरा लखनऊ के पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। शंका होने पर दोनों ही मरीजों को बुधवार को केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। वहीं आज रिपोर्ट आने के बाद दोनों मरीजों में कोरोना वायास के पॉजिटिव पाए जाने पर हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री ने जनता के लिए जारी किया वीडियो संदेश, दी सतर्क रहने की सलाह
गोमतीनगर निवासी पॉजिटिव केस इंग्लैंड से लौटा है, जबकि लखीमपुर निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित टर्की से लौटा है। केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह के अनुसार आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित सभी पांचों मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लखनऊ में मसाज सेंटर व स्पॉ पार्लर भी किए गए बंद
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया था। केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड की टीम में शामिल एक जूनियर रेजिडेंट का नमूना लिया गया था। इसे टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद इंफेक्शन कंट्रोल की पूरी टीम का सैंपल लिया गया। अन्य सभी 14 सैंपल निगेटिव आए हैं।