आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से घबराई जनता के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। राज्य की जनता के नाम इस वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सरकार हर संभव उपाय कर रही है। इसके लिए प्रदेश के 75 जिलों 1268 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।
योगी ने प्रदेशवासियों से कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है और इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 20 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आगरा में आठ, नोएडा में पांच, लखनऊ में पांच, गाजियाबाद में दो लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है।
यह भी पढ़ें- कोरोना के बचाव के इंतजामों का निरीक्षण कर बोले मुख्यमंत्री, मास्क-सैनेटाइजर की कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है, यह एक संक्रामक बीमारी है। केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। सतर्कता से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। कोरोन वायरस के खिलाफ चल रही मुहिम में उत्तर प्रदेश सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है।
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कोरोना वायरस दो और मरीज सामने आए। दोनों मरीजों को केजीएमयू में एडमिट कराया गया है। इसी के साथ लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जबकि उत्तर प्रदेश में कुल 19 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।