अखिलेश का CM योगी से सवाल, तीन साल में एक्‍सप्रेस-वे, मेट्रो, रिवर फ्रंट, JPNIC व जनेश्‍वर पार्क से बेहतर क्‍या बनाया

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ
अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बुधवार को उत्‍तर प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर जहां सीएम योगी ने अपनी उपलब्धियां गिनायीं हैं। वहीं यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे कर लेने पर जिन उपलब्धियों की चर्चा की है वे सब समाजवादी सरकार की देन हैं।

अखिलेश ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में उत्‍तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं, फर्जी एनकाउंटर बड़ी संख्‍या में हुए हैं। बलात्कार, लूट व हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। वहीं सपा अध्‍यक्ष ने योगी आदित्‍यनाथ से सवाल पूछते हुए आज कहा है कि मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने तीन साल में सपा सरकार की देन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, मेट्रो रेल, गोमती रिवरफ्रंट, जेपी इन्टरनेशनल सेंटर (जेपीएनआइसी), जनेश्‍वर मिश्र पार्क से बेहतर राजधानी में क्या बनाया है?

हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि झूठे आंकड़ों से जनता को अब बहकाया नहीं जा सकता है। अपनी कथित उपलब्धियों पर गप्प चलाने से पहले मुख्यमंत्री को संविधान की उस शपथ का भी स्मरण करना चाहिए, जिसमें सत्यनिष्ठा के साथ रागद्वेष की भावना से परे कर्तव्य निर्वहन की प्रतिबद्धता है।

यह भी पढ़ें- सरकार के तीन साल पूरे होने पर बोले योगी, हमने चुनौतियों को अवसर में बदला, उपलब्धियां भी गिनाईं

साथ ही यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री अब भाजपा सरकार के मंत्रियों की चाहे जितनी बड़ी फौज उतार दें, लेकिन जनता के बीच वे कौन सी उपलब्धि गिनाने जाएंगे? भाजपाई सरकार की यही उपलब्धि मानते हैं कि भाजपा के एक ही मुख्यमंत्री ने कुल तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की काम करने की नीयत हो तभी विकास संभव है। भाजपा सरकार के पास विकास का न तो कोई विजन है और नहीं कोई योजना है। प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने के बजाय पिछड़ा और बीमारू प्रदेश बनता जा रहा है। सच तो यह है कि भाजपा से लोगों का मोहभंग हो चुका है। अब जनता जान गई है कि भाजपा सिर्फ वादे करने और नफरत फैलाने वाली पार्टी है। भाजपा न तो अपने वादे निभाती हैं और नहीं सौहार्द-सद्भाव से उसका दूर-दूर तक कोई संबंध है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: शादी की सालगिरह पर साइबर कैफे संचालक ने पत्‍नी व मासूम बेटे की हत्‍या कर खुद भी दी जान, सुसाइड नोट में सामने आई ये वजहें