आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आशियाना के सेक्टर आइ में शनिवार को साइबर कैफे संचालक के एक खौफनाक कदम से लोग दहल उठे। कैफे संचालक विशाल मदुलानी ने आज अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर पत्नी व तीन साल के मासूम बेटे की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान कमरे से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें विशाल ने घटना को अंजाम देने के पीछे की वजहें आर्थिक तंगी व कर्ज को बताया है। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि आशियाना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर आइ में विशाल मदुलानी (40) पत्नी हिमानी मदुलानी (37) व तीन साल के मासूम बेटे वकुल के साथ रहते थे। आशियाना में ही गैलेक्सी नाम से साइबर कैफे चलाने वाले विशाल व हिमानी की आज ही शादी की सालगिरह भी थी।
यह भी पढ़ें- पत्नी व बच्चों की हत्या कर युवक ने लगाई फांसी, एक ही कमरे में मिली चारों की लाश
कर्ज व आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे विशाल ने पत्नी व मासूम बेटे को जहर देकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी घर में ही फांसी लगाकर अपनी भी जिंदगी खत्म कर ली। शाम को विशाल मदुलानी की नौकरानी के जरिए पड़ोसियों को घटना की जानकाारी लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
सनसनीखेज घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कंट्रोल रूम व आशियाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी व मासूम की लाश कमरे में बेड पर पड़ी हुई थी। उनके मुंह से झाग निकल रहा था, जबकि विशाल का शव रोशनदान की ग्रिल में रस्सी के फंदे के सहारे लटक रहा था। मां-बेटे की लाश के पास ही एक ग्लास में बचा हुआ दूध रखा था। समझा जा रहा था कि इसी दूध को पीने से मां-बेटे की जान गयी होगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए कुछ देर बात ही पुलिस विभाग के कई अधिकारी व फॉरेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की।
यह भी पढ़ें- तीन मासूम बेटियों के साथ दुकानदार ने जहर खाकर दी जान, IPL के चलते दिवालिया होने पर उठाया खौफनाक कदम
छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक सात पेज का सुसाइड नोट मिला। जिसमें विशाल ने साइबर कैफे में नुकसान, आर्थिक तंगी, कर्ज, बैंक लोन कि किशतें नहीं चुकाने की परेशानी समेत अन्य दिक्कतों का जिक्र करते हुए खुद को घटना का जिम्मेदार बताया था।
इलाके के लोगों के अनुसार विशाल मदुलानी साइबर कैफे चलाने के साथ ही सूद का भी काम करते थे। लोगों का कहना था कि सुनील बड़े सूदखोरों से पैसा लेकर लोगों को सूद पर देते थे। इसी लेन-देन के चलते भी उनपर लाखों का कर्जा हो गया था। पुलिस इस एंगल भी जांच कर रही है कि किसी बड़े सूदखोर के दबाव के चलते ही तो नहीं विशाल ने सबकुछ समाप्त करने का तो फैसला नहीं किया था।
वहीं एक ही घर में तीन लोगों की इस तरह की मौत ने आसपास के लोगों को भी झकझोर के रख दिया था। कोई भी इस बात पर यकीन कर पा रहा था कि हंसता-खेलता परिवार इस तरह से एक ही दिन में खत्म हो जाएगा। कुछ लोग यह भी मान रहे थे कि पति-पत्नी ने एक राय होकर सुसाइड करने से पहले मासूम को दूध में जहर दे दिया होगा।