आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इन दिनों यूपी के अलग-अलग जिले समेत लखनऊ में लगातार बारिश हो रही है। जहां एक तरफ इस बारिश ने उमस से राहत दी है तो वहीं जगह-जगह हो रहे जलभराव ने लोगों की मुश्किल भी बढ़ा दी है। बारिश के चलते सोमवार को सभी बोर्ड के सरकारी और निजी स्कूलों में 12वीं तक के छात्रों की छुट्टी कर दी गई।
लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की तरफ से जारी आदेश में खराब मौसम, लगातार हो रही बारिश और भारी बारिश की चेतावनी के चलते जनपद के सभी बोर्ड के 12 तक के निजी और सरकारी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
हालांकि ज्यादातर निजी स्कूलों में आज तड़के ही मैसेज के जरिए छुट्टी होने संदेश भेज दिए गए थे, जबकि कुछ स्कूलों से देर से मैसेज होने के कारण आज भी परेशानी झेलते हुए काफी बच्चे स्कूल पहुंचे। लखनऊ के तमाम निजी स्कूलों में सुबह से ही छुट्टी की खबर आने लगी थी। इसके साथ ही बड़े क्लासेज में ऑनलाइन पढ़ाई शेड्यूल में जारी कर दिया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में भारी बारिश, बिजली कड़कने की चेतावनी पर DM ने शहरवासियों को दी घर में रहने की सलाह
वहीं स्कूलों में छुट्टी के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय समेत सभी एफिलिएटेड कॉलेज में भी छुट्टी की मांग उठी। एफिलिएटेड कॉलेजों में छुट्टी को लेकर लूऑक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय और महामंत्री अंशु केडिया ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक राय को पत्र लिखा। इसमें भारी बारिश के चलते छुट्टी करने की मांग की।