आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मॉनसून की बिदाई होने के बाद भी राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में आज सुबह से शाम तक कहीं लगातार तो कही रुक-रुककर बारिश होती रही। लखनऊ में गोमतीनगर व महानगर जैसी पॉश कॉलोनियों के अलावा शहर के पुराने इलाकों में भी जलभराव हो गया है।
बारिश को देखते हुए लखनऊ की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने नगर निगम व अन्य विभागों के अफसरों को जलभराव समेत अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। साथ ही सीसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जहां पता चला कि कंट्रोल रूम में पूर्वान्ह तक 18 शिकायतें जलभराव से संबंधित दर्ज कराई गयी थी। कमिश्नर ने इनका निस्तारण करने के साथ बारिश को देखते हुए कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का नगर आयुक्त को निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- PGI में एकाएक गिरा विशालकाय दुर्गा पंडाल, दो महिलाएं घायल, विसर्जन की तैयारी में जुटे दर्जनों बचें
वहीं इन सबके बीच बुधवार को मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी तेज बारिश होने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम, दीवार गिरने से तीन मासूम समेत झोपड़ी में सो रहे नौ लोगों की दर्दनाक मौत, दो भर्ती
मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छह से आठ अक्टूबर व पूर्वी यूपी में पांच से नौ अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम, दीवार गिरने से तीन मासूम समेत झोपड़ी में सो रहे नौ लोगों की दर्दनाक मौत, दो भर्ती
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि बिहार और छत्तीसगढ़ में पांच अक्टूबर, ओडिशा में पांच और छह अक्टूबर, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में पांच, आठ और नौ अक्टूबर को भारी बरसात होगी। पूर्वी मध्य प्रदेश में पांच से सात और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में छह से लेकर आठ अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है।