आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जूनियर एडेड शिक्षक अभ्यर्थी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। जहां अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का आवास का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि मंत्री झूठ बोलना बंद करें। साथ ही जूनियर एडिट शिक्षक भर्ती 2021 पूरी करने की मांग की।
इस दौरान भारी संख्या में मंंत्री आवास के बाहर इकट्ठा अभ्यर्थियों ‘शिक्षा मंत्री झूठ बोलना बंद करो’, शिक्षा मंत्री हाय-हाय’ के नारे लगाए। वहीं अभ्यर्थियों ने कहा कि चार सालों से हम लोग संघर्ष कर रहे हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 2021 में जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती निकली थी। चार साल से हम लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में लगभग 42000 अभ्यर्थी हैं जो नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर सरकार की तरफ उम्मीद भारी नजरों से देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर फिर उठाई नियुक्ति की मांग
अभ्यर्थियों ने बताया कि 17 अक्टूबर 2021 को प्रदेश भर में परीक्षा कराई गई, जिसमें लगभग तीन लाख छात्र शामिल हुए थे। इसमें 42 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए। छह सितंबर 2022 को परिणाम जारी किया गया था। इसके बाद कुछ अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। फरवरी 2024 को कोर्ट के द्वारा याचिकाओं को खारिज करते हुए भर्ती पूरा करने का आदेश दिया गया था। मगर अभी तक कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हो रहा है।
इस दौरान कई बार शिक्षा मंत्री और जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं। जनता दरबार में सीएम योगी से भी मुलाकात किया था। मगर अभी तक नियुक्ति पत्र नही मिला।