किसानों ने घेरा DCP साउथ का ऑफिस, इंस्‍पेक्‍टर बिजनौर पर लगाया फर्जी मुकदमा व रिश्‍वत में एक लाख मांगने का आरोप

किसानों का प्रदर्शन
डीसीपी को ज्ञापन सौंपते किसान।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मिजार्पुर गांव में बुजुर्ग किसान को तहसीलदार द्वारा थप्पड़ मारने की घटना से नाराज किसानों ने राजधानी लखनऊ में बुधवार को कल्ली पश्चिम स्थित डीसीपी साउथ कार्यालय का घेराव किया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष के.के. सिंह के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे का विरोध करते हुए मुकदमा हटाने की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के मंडल अध्यक्ष के.के. सिंह का कहना है कि बिजनौर थाना प्रभारी ने उनसे एक लाख रुपए की मांग की। रुपए न देने पर उन्हें भू- माफिया बनाने की धमकी दी गई। इसके बाद झूठे प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा संख्या 247/2025 धारा 351(3) बीएनएस में दर्ज कर दिया गया। केके सिंह ने बताया कि जिस दिन और समय पर उन पर आरोप लगाया गया, वे साप्ताहिक बाजार में सैकड़ों लोगों के बीच मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर किसानों ने कहा, सरकार ने सिर्फ कागजों पर की आय दोगुनी, जमीनी हकीकत अलग
निलंबित हो था प्रभारी

वहीं किसान संगठन ने थाना प्रभारी पर अन्य गंभीर आरोप भी लगाए। उन पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने और मादक पदार्थों की बिक्री कराने का आरोप है। किसानों ने फर्जी मुकदमा खत्म करने की मांग की है। साथ ही थाना प्रभारी को निलंबित करने और क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है। जिसके बाद किसानों ने शाम चार बजे एडीसीपी साउथ को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया गया।

यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों ने किया लखनऊ में प्रदर्शन, CM योगी को भेजा 31 सूत्रीय मांग पत्र