आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सरकारी विभाग की लापरवाही ने एक हंसते-खेलते बच्चे की जान ले ली। जानकीपुरम इलाके में एक खुले मेनहोल में गिरने से आठ वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी। बच्चे की मौत का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने घंटों बाद बच्चे के शव को निकालकर केजीएमयू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से सीतापुर जिले के लहरपुर, अकबरपुर गांव निवासी सैफुद्दीन लखनऊ में जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-7 में पत्नी बच्चों के साथ रहते हैं। सैफुद्दीन का आठ वर्षीय बेटा शाहरुख आज दोपहर करीब एक बजे बहन खुशबू के साथ घर के पास चल रहे भंडारे से प्रसाद लेकर घर लौट रहा था। दोनों सड़क किनारे बने फुटपाथ पर चल रहे थे। तभी एकेटीयू के पास पैर फिसलने के चलते शाहरुख वहीं खुले मेनहोल में जा गिरा।
यह भी पढ़ें- बच्चे की मौत पर बोले सीपी राय, योगी सरकार के भ्रष्टाचार व अक्षमता ने ली एक और मासूम की बलि
भाई को अपने ही सामने मौत के मुंह में जाते देख खुशबू ने मद्द के लिए गुहार लगाने के साथ ही इसकी सूचना जाकर घरवालों को दी तो रोना-पीटना मच गया। परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन मेनहोल काफी गहरा होने के चलते कोई मासूम को निकालने में कामयाब नहीं हो सका। इस बीच सूचना पाकर जानकीपुरम पुलिस व बाद में एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। घंटों के प्रयास के बाद मासूम को बाहर निकालते हुए पुलिस ने अपरान्ह करीब तीन बजे उसे केजीएमयू पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शाहरुख को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के पीछे जलकल विभाग की जानलेवा लापरवाही सामने आयी है। सूबे की राजधानी में इस तरह की घटना के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। वहीं लखनऊ में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मामला तूल पकड़ता देख जलकल के क्षेत्रीय इंजीनियर गया प्रसाद और सुपरवाइजर अच्छे लाल को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- ई-रिक्शा समेत लखनऊ नगर निगम ने सील किया घर तो परेशान युवक ने दे दी जान, परिजनों ने चक्काजाम कर की हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग
वहीं घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त उत्तरी का कहना था कि आज अपरान्ह करीब तीन बजे इंस्पेक्टर जानकीपुरम को सूचना मिली थी कि एकेटीयू यूनिवर्सिटी के पास करीब आठ साल का एक बच्चा मेनहोल में गिर गया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच मामले की जानकारी की साथ ही घटना की सूचना एसडीआरआएफ को भी दी थी। साथ ही टीम को बुलाकर करके बच्चे को बाहर निकाल का केजीएमयू पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।