आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहराइच में मचे भेड़िये के आतंक के बीच अब रहीमाबाद गांव के जंगल में शुक्रवार सुबह तेंदुए की खबर से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वन्य जीव की खेत में चहलकदमी से कई गांव में दहशत फैल गई। वहीं, अवध वन प्रभाग क्षेत्र में हिंसक जानवर के आने की सूचना मिलते ही वन विभाग के आलाधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया। साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
मिली जानकारी के मुताबिक रहीमाबाद थाना अंतर्गत मनकौटी गांव में आज सुबह बागो में शौच करने गए किशोर ने जंगली जानवर को कुछ दूरी पर घूमता पाया। इसके बाद किशोर ने मोबाइल से जंगली जानवर का वीडियो बना लिया। घर लौटने पर किशोर ने परिजनों और ग्रामीणों को हिंसक जानवर के बारे में जानकारी दी। वीडियो देख ग्रामीणों का कहना है कि बाग में तेंदुआ घूम रहा है। ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना देते हुए वन्य विभाग को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- बच्चियों के बाद भेड़िये ने महिला को किया बुरी तरह घायल, मादा के पकड़े जाने पर फिर तेज हुए हमले
वन विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हिंसक जानवर नहीं मिला है। रेंजर आलोक तिवारी का कहना है कि वीडियो के आधार पर यह फिशिंग कैट यानी बड़ी प्रजाति की जंगली बिल्ली है, फिलहाल वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है। वन विभाग पगचिन्ह सर्च कर रही है। पगचिन्हों के आधार पर स्पष्ट होगा कि बाग में घूम रहा वन्यजीव कौन सा जानवर है। ग्रामीणों को सर्तक रहने की भी अपील की गई है।