आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से एक साथ 41 उड़ानों के निरस्त होने से कल भी यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली-मुंबई समेत कई प्रमुख शहरों के लिए जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रह गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मदद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की आज घोषणा की है।
पूर्वोत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा उनकी प्राथमिकता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट कैंसिल होने वाले यात्रियों को ट्रेन में प्राथमिकता दी जाएगी। टिकट व्यवस्था के लिए विशेष काउंटर भी बनाए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से रेलवे टिकट मिल सके।
पूर्वोत्तर रेलवे ने रविवार को गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), मुंबई तक विशेष ट्रेन संचालित करने की घोषणा की है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, ये ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ वाया होकर मुंबई पहुंचेगी ताकि जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द हो गई हैं, वे समय पर अपनी यात्रा पूरी कर सकें।
वहीं विशेष ट्रेन संख्या 05587 गोरखपुर से आज की रात 11:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा होते हुए गोमती नगर सुबह 4:35 बजे, बादशाहनगर सुबह 5:10 बजे और ऐशबाग सुबह 5:55 बजे पहुंचेगी। इसके बाद कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) अगले दिन सुबह नौ बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- बिना सूचना कई फ्लाइटें कैंसिल होने से नाराज यात्रियों ने लखनऊ एयरपोर्ट पर किया हंगामा
वापसी में ट्रेन संख्या 05588 एलटीटी से नौ दिसंबर को सुबह 11 बजे चलेगी। ये ट्रेन उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए ऐशबाग दोपहर 1:45 बजे, बादशाहनगर दोपहर 2:12 बजे और गोमतीनगर दोपहर 2:55 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर यह ट्रेन रात 8:15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए स्लीपर के फोर, थर्ड एसी के आठ, सेकंड एसी के दो और फर्स्ट एसी का एक कोच लगाया गया है, जिससे लगभग 1400 से अधिक यात्रियों को सफर की सुविधा मिल सकेगी।




















