तकनीकी खराबी के चलते लगातार तीसरे दिन चर्चा में आई ‘वंदे भारत’, बीच रास्‍ते बदलनी पड़ी ट्रेन, शताब्‍दी से वाराणसी गए यात्री

वंदे भारत

आरयू वेब टीम। आज लगातार तीसरे दिन वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी बड़ी सामने आयी है। भैंस व गाय की टक्‍कर से क्षतिग्रस्‍त होने की चर्चा अभी चल ही रही थी कि शनिवार को दोपहर दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसकी वजह से बुलंदशहर जिले के वैर रेलवे स्टेशन पर करीब चार घंटे तक वंदे भारत ट्रेन खड़ी रही। ट्रेन में सवार करीब 12 सौ यात्री घंटों परेशान रहे। बाद में दिल्ली से शताब्दी ट्रेन भेजकर यात्रियों को वाराणसी रवाना किया गया है। दिल्ली से ही वंदे भारत ट्रेन के लिए दूसरा मोटर इंजन मंगवाया गया। तब जाकर ट्रेन को रेलवे स्टेशन से हटाया जा सका है।

इमरजेंसी ब्रेक जाम होने से परेशानी हुई

बताया जा रहा है कि दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन शनिवार की दोपहर बाद करीब दो बजे दादरी और खुर्जा के बीच वैर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तभी ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी आई। जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक मोटर जाम हो गया। ट्रेन के पायलट और असिस्टेंट स्टाफ ने सेवा रद्द कर दी और कंट्रोल रूम को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- लॉन्‍च के दूसरे दिन ही ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ में आयी खराबी

लगभग चार घंटे तक ट्रेन में सवार यात्री वहीं फंसे रहे। वहीं मामले की जानकारी होने पर रेलवे ने दिल्ली से आनन-फानन में यात्रियों को वाराणसी पहुंचाने के लिए शताब्दी ट्रेन भेजी। सभी यात्रियों को शताब्दी ट्रेन में सवार करके वाराणसी भेजा गया है। दिल्ली से ही दूसरा मोटर इंजन भेजकर वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक से हटाया गया है।

यह भी पढ़ें- कानपुर के पास वंदे भारत एक्‍सप्रेस से टकराई गाय, बड़ा हादसा टला

बताते चलें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया है। जिसके बाद से यह ट्रेन हादसों का शिकार हो रही है। पिछले दिनों एक भैंस टकराने से ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। अगले ही दिन एक गाय ट्रेन से टकरा गई थी। अब शनिवार को तीसरे दिन ट्रेन के ब्रेकिंग सिस्टम में आई तकनीकी खराबी ने फजीहत करवाई है। ट्रेन को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोग फोटो, वीडियो और कमेंट पोस्ट कर मजाक उड़ा रहें हैं। लोगों का कहना है कि ट्रेन में तकनीकी समस्याएं हैं। इस प्रोजेक्ट की नए सिरे से जांच की जानी चाहिए।