अब ट्रेन में मिल सकेंगे कुक्ड फूड, रेलवे ने जारी किया ये आदेश

ट्रेन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। खासकर रेल से लंबा सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे बड़ी राहत देने जा रहा है। अब ट्रेन के अंदर पका हुआ भोजन (कुक्ड फूड) मिल सकेगा। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

बोर्ड की तरफ से जारी आदेश के अनुसार ट्रेनों में यात्रियों को कुक्ड फूड की सर्विस मिल सकेगी। यह सेवा कोविड-19 से जुड़ी प्रतिबंधों की वजह से बंद कर दी गई थी।

शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने लेटर के जरिए इंडियन रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी)से इस सेवा को फिर से शुरू करने के लिए कहा है। बोर्ड की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि ट्रेन के अंदर रेडी-टू-ईट मील की सुविधा भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में हुआ ब्‍लास्‍ट, CRPF के छह जवान घायल

इस लेटर में यह भी कहा गया है ‘ट्रेन सेवाओं की सामान्य होने की स्थिति, सफर करने वाले यात्रियों की जरुरत और रेस्टुरेंट, होटल और देश के अन्य जगहों पर कोविड लॉकडाउन में मिल रही छूटों को देखते हुए रेल मंत्रालय ने यह तय किया है कि ट्रेनों में कुक्ड फूड की सुविधा फिर से शुरू की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने रेलवे ने सामान्य ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया था और महामारी के दौरान ट्रेनों को दिये गये विशेष टैग को भी हटा लिया था। बता दें कि इस समय भारतीय रेलवे चाय, कॉफी, स्नेक और रेडी टू ईट फूड ही मिलते हैं। इसमें नूडल्स, राजमा चावल और सूप आदि शामिल हैं। भारतीय रेल की ट्रेनों में लंबी दूरी की ट्रेन में यह सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-वाराणसी रूट पर हुआ रेल हादसा, मालगाड़ी की 21 बोगियों के पलटने से जगह-जगह रोकनीं पड़ी ट्रेनें